आशा वर्कर्स का फिर चढ़ा पारा, 2 अगस्त से कार्यबहिष्कार बहिष्कार का ऐलान

हिमानी बोहरा @

नैनीताल: आशा हेल्थ वर्कर्स यूनियन के बैनर तले शुक्रवार को नगर के तल्लीताल स्थित गांधी पार्क में अपनी 12 सूत्रीय मांगो को लेकर आशा कार्यकर्तियों द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया। जिस के बाद डीएम कार्यालय तक आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा रेली निकाली गई और सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी की आशा कार्यकर्ताओंं केे द्वारा डीएम गर्ब्याल केे माध्यम से अपनी मांगो को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया।

आशा कार्यकर्ताओं ने कहा की आशओ को आंगनबाड़ी की तर्ज पर मानदेय दिया जाए मानदेय न्यूनतम वेतन के बराबर दिया जाए , आशाओं को ई.एस.आई. का स्वास्थ्य बीमा का लाभ दिया जाए या इसकी तर्ज पर ही स्वास्थ्य बीमा किया जाए , सभी आशाओ को सामाजिक सुरक्षा दी जाए, रिटायरमेंट पर पेंशन का प्रावधान किया जाय,विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार पर रोक लगाई जाए तथा आशाओ का शोषण पर रोक लगे तथा उनके साथ अस्पतालों में सम्मानजनक व्यवहार किया जाए इन सभी मागो को लेकर आशाओं के द्वारा आंदोलन किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि 1 अगस्त तक अगर सरकार ने आशाओं का आंगनबाड़ी की तरह मानदेय फिक्स नहीं किया और अन्य मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो 2 अगस्त से आशाएँ कार्यबहिष्कार पर मजबूर होंगी।

इस दौरान आशा हेल्थ वर्कर्स की प्रदेश अध्यक्ष कमला कुंजवाल,यशोदा देवी,दीपा कंडवाल,अनीता आर्य,सुनीता आर्य,कुसुमलता,हेमा आर्य,तुलसी बिष्ट,सुधा आर्य, भगवती शर्मा,गीता नैनवाल अनीता,दुर्गा टम्टा,प्रेमा बिष्ट, हेमा आर्य,गंगा आर्य, रिंकी, बबिता,सुनीता, रेखा ,रेनू ,सहित तमाम प्रदेश की आशा कार्यकर्ता मौजूद रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *