उपडाकघर में 32 लाख की चोरी मामले में तीन गिरफ्तार

  गौरव साह @ गैरसैंण । चमोली जनपद के गैरसैंण पोस्ट ऑफिस से 32 लाख नगदी की चोरी मामले पुलिस टीम ने तीन अभियुक्तों को हिरासत में लिया है। तीन सप्ताह की कड़ी मसक्कत के बाद अल्मोड़ा जनपद के सोमेश्वर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किए गए शातिर चोरों से 20 लाख 3 हजार नकदी के साथ एक मोटर बाइक, लेपटॉप व तीन सेल फोन बरामद किए गए हैं। पकड़े गए अभियुक्तों को कोर्ट में पेस कर जेल भेज दिया गया है।
ज्ञात हो कि 10 जुलाई रात्रि को गैरसैंण उपडाकघर से 32 लाख नकदी सहित अन्य सामान की चोरी का मामला प्रकाश में आया था, जिसकी रपट उपडाकपाल हिमांशु नेगी द्वारा 11 जुलाई को थाना गैरसैण में दर्ज की गई। मामले में तुरंत कार्यवाही करते हुए थाना पुलिस द्वारा 6 टीम गठित की गई। इस दौरान घटना स्थल के नजदीकी सीसीटीवी कमरा पुटेज खंगालने सहित सरहदी जनपद अल्मोड़ा पुलिस की सहायता ली गई व आखिरकार शोमेस्वर पुलिस थाना क्षेत्र से अभियुक्तों  की गिरफ्तारी की गई।
मामले में क्षेत्राधिकारी कर्णप्रयाग बिमल प्रकाश ने प्रेस वार्ता कर बताया कि गिरफ्त में आये अभियुक्तों का विगत में आपराधिक रिकार्ड रहा है जिसमें अल्मोड़ा जनपद निवासी अभियुक्त कैलाश नेगी 30 जुलाई को काशीपुर स्थित कुंडेश्वरी फौजी कालोनी में एक आवासीय मकान खरीदने की कोशिश करता हुआ रंगेहाथों पकड़ा गया। अभियुक्त के पास 10 लाख नकद व 2 मोबाइल फोन बरामद किए गए। पकड़े गये अभियुक्त  कैलाश द्वारा दी गई जानकारी पर चोरी में सामिल राजेन्द्र गिरी पुत्र कैलाश गिरी निवासी चौखुटिया व नरेंद्र सिंह पुत्र खीम सिंह चौखुटिया निवासी को भी गिरफ्तार किया गया।
मामले की छानबीन में लगे पुलिस टीम में थानाध्यक्ष सुभाष जखमोला, इंस्पेक्टर गिरीश चंद्र शर्मा, एसओजी निरीक्षक मनोज नेगी, एसआई हेमदत्त भारद्वाज, एसआई नितिन बिष्ट, एसआई नरेंद्र कोटियाल,एसओजी एसआई कृष्ण मठपाल, कांस्टेबल हरेंद्र, देवेंदर, रविंद्र बलवीर, मनीष, विपिन सहित थाना चौखुटिया व थाना सोमेश्वर सामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *