केंद्र व राज्य की सरकार गरीब कल्याण के लिए प्रतिबद्ध : त्रिवेंद्र

डोईवाला। स्थानीय ब्लॉक सभागार में आयोजित समारोह में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण ) के अंतर्गत लाभार्थियों को स्वीकृत आवास के प्रमाण पत्र वितरित किए गए। समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री व विधायक डोईवाला त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया और लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। इस अवसर पर त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत डोईवाला विधानसभा के 182 परिवारों के आवास बनाए जाएंगे। पूरे देश भर में केंद्र सरकार ने 1.8 करोड़ से ज्यादा आवास बनाए हैं । उन्होंने कहा प्रधानमंत्री जन धन योजना में 42.38 करोड़ से अधिक बैंक अकाउंट खोले गए हैं। उज्जवला योजना में 8.03 करोड़ से अधिक गैस कनेक्शन दिए गए हैं ।केंद्र व राज्य की सरकार गरीब कल्याण के लिए प्रतिबद्ध हैं और डबल इंजन की सरकार द्वारा जनकल्याण के आवास ,शिक्षा ,स्वास्थ्य व रोजगार के लिए अनेकों योजनाएं चलाई जा रही हैं ।केंद्र व राज्य सरकार द्वारा ईमानदारी व पारदर्शिता से कार्य करते हुए समाज के सबसे पिछड़े वर्ग की खुशहाली के लिए निरंतर कार्य किए जा रहे हैं ।
इस अवसर पर पूर्व दर्जा धारी करण वोहरा ब्लाक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल, खंड विकास अधिकारी भगवान सिंह नेगी ,मंडल अध्यक्ष विनय कंडवाल, जिला मीडिया प्रभारी संपूर्ण सिंह रावत ,राजकुमार राज दिनेश सजवान ,उषा कोठारी, वेद प्रकाश कंडवाल, विजय भट्ट, विक्रम नेगी ,ईश्वर रौथान ,लच्छीराम लोधी अवतार सिंह , अमित कुमार,अमन लोधी चंद्रभान सिंह ग्राम प्रधान पंकज रावत ,नरदेव पुंडीर,विपिन कुमार, रोहित क्षेत्री सुमित लोधी ,ललित पंत सहित अनेकों ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य व लाभार्थी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *