स्पीकर ने आंतरिक सड़क मार्गों के निर्माण को विधायक निधि से दिए 15 लाख रूपए

ऋषिकेश। अपने विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मनसा देवी, गुज्जर प्लाट में विधानसभा अध्यक्ष  प्रेम चंद अग्रवाल ने जनता मिलन कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र में आंतरिक सड़क मार्गों के निर्माण के लिए अपनी विधायक निधि से 15 लाख रुपये देने की घोषणा की। इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा  कि ऋषिकेश विधानसभा में सड़क मार्गो का जाल बिछा हुआ है और जिन क्षेत्रों में सड़क मार्गो के निर्माण कार्य शेष हैं, वहां पर धन की कमी को आड़े नहीं आने दी जाएगी।
      गुज्जर प्लाट में आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर  अग्रवाल ने ऋषिकेश विधानसभा में हुए विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा है कि विद्युत आपूर्ति से लेकर शुद्ध पेयजल आपूर्ति तक हर क्षेत्र में सभी प्रकार के विकास  कार्य हो रहे हैं । उन्होंने कहा है कि मनसा देवी क्षेत्र के समुचित विकास के लिए वह प्रारंभ से ही प्रयासरत रहे हैं परिणाम स्वरूप क्षेत्र का विकास उनकी प्राथमिकता में शामिल है l
          स्पीकर अग्रवाल ने कहा है कि चुनाव  नजदीक आते ही विरोधी पक्ष तरह-तरह की बातें करेंगे परंतु स्थानीय जनता भलीभांति जानती है कि क्षेत्र के विकास को उन्होंने हमेशा प्राथमिकता दी है। उन्होंने कहा है कि जनता की समस्या का समाधान करना प्रत्येक जनप्रतिनिधि का कर्तव्य है और वह उसी राह पर आगे बढ़ रहे हैं ।
           उन्होंने कहा है की जनता की समस्या के समाधान के लिए हमेशा उनका कार्यालय खुला है जहां पर हर व्यक्ति अपनी समस्या रख सकते हैं। श्री अग्रवाल ने कहा है कि सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन उपयोगी योजनाओं का लाभ भी आम लोगों को मिल रहा है उन्होंने कहा है कि चाहे अटल आवास योजना हो कन्या जन धन योजना हो या फिर समाज कल्याण द्वारा विभिन्न प्रकार की पेंशन हो वह सभी लाभार्थियों को समय पर प्राप्त हो रही है ।
         इस अवसर पर स्थानीय पार्षद विजेंद्र मोघा एवं पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्र मोघा आदि सहित विभिन्न क्षेत्र के पार्षदों ने विधानसभा अध्यक्ष  का विकास कार्यों को लेकर सम्मान भी किया।
        इस अवसर पर पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्र मोघा, नगर निगम पार्षद विजेंद्र मोघा, पार्षद वीरेंद्र रमोला, पार्षद विपिन पंत, सतपाल सैनी, योगेश पाल, विजय जुगरान, प्रदीप धस्माना, विनोद लाखा, परवीन मोघा, विकास मुल्तानी, कलम सिंह कैंतूरा, मनोज पाठक, संजय पाल, राव रईस, रमजान, सिकंदर, सुभाष, रविंद्र शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *