नैनीताल/ भीमताल: भीमताल नगर पंचायत के वार्ड 3 में पिछले कई सालों से नौल-बिजरौली सार्वजनिक मार्ग पंचायत भवन समीप लगभग 100 मीटर को सही कराने की लगातार माँग क्षेत्र वासियों द्वारा कि जा रही थी, जो हाल में नगर पंचायत भीमताल द्वारा बनाई गयी किन्तु बिना भौगोलिक स्थिति को जांचे नगर प्रशासन द्वारा उसमें टाईल लगा दी गयी है, जिससे कारण अब तक दर्जनों वार्ड वासी इस मार्ग पर चोटिल हो चुके हैं।
वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर पंचायत को निर्माण के समय टाईल न लगाने की हिदायत दी थी किन्तु प्रशासन ने उनकी एक नहीं सुनी जिसका खामियाजा नौल, बिजरौली और शाह खोला के लोगों को रोज भुगतना पड़ रहा हैं, जिसके कारण लोगों में नगर पंचायत के प्रति काफी रोष व्याप्त है l
सामाजिक कार्यकर्ता पूरन चंद्र बृजवासी ने नगर पंचायत अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह चनौतिया से इस सी.सी. मार्ग के कार्य की जांच कर टाईल मुक्त खुरदरी सी.सी. वार्डवासियों को सुरक्षित देने कि तत्काल मांग की है l