यूनाईटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के बैनर तले विशाल प्रदर्शन

देहरादून। पंजाब नेशनल बैंक(Punjab National Bank) एस्ले हॉल, देहरादून के सामने यूनाईटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन(United Forum of Bank Union) के बैनर तले बुधवार को एक विशाल प्रदर्शन का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शन मे बड़ी संख्या में विभिन्न बैंकों के कर्मचारी एवं अधिकारी उपस्थित थे। यह प्रदर्शन बैंक कर्मचारी और अधिकारियों के लम्बित मांगों के पूरा न होने की वजह से किया गया। इण्डियन बैंक एसोसिएशन(Indian Banks Association) के ढुल मुल रवैया की वजह से पिछले दो साल से लम्बित है। यू.एफ.बी.यू. ने कई मांगें रखी। जिनमें पांच दिवसीय बैंकिंग की शुरुआत, सेवानिवृत कर्मचारियों की पेंशन अपडेशन, बैंकों में सुचारू ग्राहक सेवा मुहैया कराने लिये कर्मचारियों और अधिकारियों की समुचित भर्ती, नयी पेंशन योजना की जगह पुरानी पेंशन योजना लागू करना, वेतन पुनरीक्षण की शुरुआत जल्द करना शामिल है। उप महामंत्री राजन पुंडीर ने प्रोग्राम को संबोधित किया। प्रदर्शन का संचालन सी. के. जोशी महामंत्री यू.बी.ई.यू. ने किया जिसमें विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे, जिसमें मुख्य रूप से साथी अनिल जैन, विनय शर्मा, राजन पुण्डीर, राजकुमार ठाकुरी, कमल तोमर, सौरम, महेश गुप्ता, गोपाल तोमर, नवीन कुमार, सोहन सिंह रजवाड, कुलदीप सिंह, करन सिंह रावत, विजय गुप्ता व योगेन्द्र सिंह आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *