सैवलॉन स्वस्थ इंडिया मिशन के 7वें संस्करण का अनावरण

  • सैवलॉन स्वस्थ इंडिया मिशन उत्तर प्रदेश में हैंड हाइजीन चैंपियन बनाने के लिए 7.4 लाख बच्चों तक पहुंच बनायेगा

लखनऊ। आईटीसी के प्रमुख हेल्थ एवं हाईजीन ब्रैंड सैवलॉन ने स्कूलों में चलाए जा रहे अपने कार्यक्रम, सैवलॉन स्वस्थ इंडिया मिशन के 7वें संस्करण का अनावरण किया है। सैवलॉन स्वस्थ इंडिया मिशन अपनी शुरुआत से ही अपनी इस मूल धारणा पर केन्द्रित है कि ज्यादा स्वस्थ बच्चे एक ज्यादा मजबूत भारत का निर्माण करेंगे और इस कार्यक्रम ने स्कूली बच्चों के बीच हाईजीन संबंधी आदतों को लेकर जागरूकता और समझ बढ़ाने के लिये जमीनी-स्तर की कई गतिविधियों का समर्थन किया है। पिछले कई वर्षों में, इस कार्यक्रम ने भारत के विभिन्न राज्यों में स्कूलों के साथ भागीदारी का एक मजबूत नेटवर्क बनाया है और इसकी पहल बच्चों में हाथ धोने एवं साफ-सफाई रखने की आदत डालने में सहायता के लिये प्रतिबद्ध है। इस स्कूल कार्यक्रम ने अपनी शुरुआत से लेकर अब तक भारत के 7.6 मिलियन से ज्यादा बच्चों की भागीदारी दर्ज की है। उत्तर प्रदेश हमेशा से उन प्रमुख राज्यों में से एक रहा है, जहाँ इस पहल का समर्थन और क्रियान्वयन हुआ है। विगत वर्षों में सैवलॉन स्वस्थ इंडिया मिशन ने बच्चों को उनके समुदायों में बदलाव के समर्थक के रूप में ढालने में मदद की है। इस साल कोशिश को बढ़ाकर राज्य के 2700 स्कूलों तक पहुँचाया गया है, जिसमें लखनऊ,कानपुर, प्रयागराज, गोरखपुर, वाराणसी, मेरठ, आगरा, गाज़ियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, सहारनपुर, झांसी, मथुरा, फैज़ाबाद, जैसे प्रमुख शहर शामिल हैं।
आईटीसी लिमिटेड में पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स बिजनेस के डिविजनल चीफ एक्जीक्यूटिव समीर सत्पथी ने कहा कि हेल्दियर किड्स स्ट्रॉन्गर इंडिया (स्वस्थ बच्चे,मजबूत भारत) के अपने प्रस्ताव के अनुरूप सैवलॉन स्वस्थ इंडिया स्कूलों में पहुँचने वाला एक व्यापक कार्यक्रम है, जो अनोखी और रोचक मध्यस्थताओं के माध्यम से बच्चों के बीच हाथों की स्वच्छता को बढ़ावा देता है। इस पहल को बढ़ाने के लिये सैवलॉन स्वस्थ इंडिया मिशन इस साल भारत में 12500 स्कूलों को शामिल करने और 3 मिलियन से ज्यादा बच्चों में हाथ धोने की आदत डालने में मदद के लिये प्रतिबद्ध है।
क्रैनियोफेशियल एवं माइक्रोसर्जरी में विशेषता-प्राप्त जाने-माने सर्जन डॉ. वैभव खन्ना ने कहा हाथों की स्वच्छता को प्रोत्साहित करने के लिये सैवलॉन स्वस्थ इंडिया मिशन के पास एक दिलचस्प तरीका है। हाथों की स्वच्छता और हाथ धोने के आठ चरण समझाने वाले कार्टून किरदारों का इस्तेमाल इसे बच्चों के लिये सचमुच प्रेरक अनुभव बनाता है। मुझे लगता है कि कोई आदत डालने का सबसे महत्वपूर्ण पहलू है रुचि जगाने के लिये प्रक्रिया को भागीदारीपूर्ण एवं दिलचस्प बनाना और स्वास्थ्य के लिये आदत का अभ्यास करना। टीम को मेरी तरफ से बधाई और मैं आग्रह करता हूँ कि ज्यादा से ज्यादा स्कूल इस मिशन से जुड़ें, क्योंकि यह संक्रमणों को रोकने का सचमुच सबसे आसान और प्रभावी कदम है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *