बढ़ती बेरोजगारी-आसमान छूती महंगाई भाजपा की देनः जोशी

कांग्रेस ने भाजपा सरकार का पुतला फूंका
देहरादून। कांग्रेस की और से कैंट विधानसभा के तहत शुक्रवार को सब्जी मंडी चौक निरंजनपुर में बढ़ती बेरोजगारी और आसमान छूती महंगाई के विरोध में भाजपा की सरकार का पुतला फूंका गया। कार्यक्रम संयोजक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री नवीन जोशी ने कहा कि जब से भाजपा की सरकार आई है तभी से बेरोजगारी बढ़ गई है। चुनावी घोषणा पत्र में जो इन्होंने वादे किए थे रोजगार देने के वह आज तक इन्होंने पूरे नहीं किये, जिसका खामियाजा राज्य के बेरोजगार उठा रहे हैं। रोजगार के नाम पर उन्होंने राज्य के बेरोजगारों को छला व धोखा दिया है, आए दिन यह लोग झूठे आंकड़े पेश करते हैं और प्रदेश की जनता को गुमराह करते रहते हैं। महंगाई इनके राज में चरम पर पहुंच गई हैं तेल, गैस ,पेट्रोल, डीजल ,खाद्य पदार्थों की कीमतें सब आसमान छू रही हैं। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के समय में यह कीमती बिल्कुल निम्न स्तर पर थी, मगर जब से यह लोग सत्ता में बैठे हैं इन्होंने उनकी कीमतों को कहां से कहां पहुंचा दिया है जो सिलेंडर 300 से 400 का मिलता था आज उसकी कीमत 1000 पर पहुंचने वाली है गरीब का दो वक्त का खाना खाना भी इन लोगों ने मुश्किल कर दिया है।
पंचायत प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक व पूर्व राज्य मंत्री मनीष कुमार ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी घोषणाओं में वादा किया था कि वह प्रत्येक वर्ष दो करोड़ लोगों को रोजगार देंगे, मगर उनकी सारी बातें झूठी साबित हुई और देश में 2 लाख लोगों को भी प्रत्येक वर्ष रोजगार नहीं मिला,केवल और केवल यह भाजपा सरकार जुमलो की बनकर रह गई है। पुतला फूंकने वालों में मुख्य रूप से कांग्रेसी नेता ट्विंकल अरोड़ा, पीयूष गॉड, मोहित ग्रोवर, पायल, मंजू त्रिपाठी, होरीलाल, विक्की, जावेदश् फिरोज, नेमचंद, दिनेश कुमार शर्मा, अखिल पवार, रईस अहमद, तबरेज मलिक, शोएब खान, राम अवतार सिंह, फैज अहमउ, अरशद, आकिब, बाबू खान, वसीम अहमद, आवेश खान, फैजल, दानिश, उमर, वसीम, फरमान, तौसीफ मलिक, रविंद्र जैन, लोकेश्वर देव, रामशरण व राजेंद्र मौर्य आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *