काठगोदाम हाफ मैराथन 2023 (5वां संस्करण) का सफलता पूर्ण आयोजन

  • थ्रिल जोन द्वारा आयोजित काठगोदाम हाफ मैराथन 2023 संस्करण की थीम रही “ड्रग दुरूपयोग के खिलाफ दौड़ें ।
  • इस बार काठगोदाम हाफ मैराथन 2023 (5वां संस्करण) में 400 से अधिक धावकों ने किया प्रतिभाग।

काठगोदाम / हल्द्वानी : काठगोदाम हाफ मैराथन 2023 का 8 अक्टूबर 2023, रविवार को सुबह 6 बजे श्री राम मैरिज हॉल गौलापार काठगोदाम, में शुरु की गयी। इस संस्करण की थीम ड्रग दुरूपयोग के खिलाफ दौड़ें रखा गया था , जिसमे लगभग 400 पुरुष और महिला प्रतिभागी इस संस्करण में भाग लिया। इस दौरान खिलाड़ियों ने मैराथन के माध्यम से नशा मुक्ति का संदेश दिया। इस अवसर पर पीसी कुशवाहा, संस्थापक-थ्रिल जोन ने कहा ” एक अच्छे समाज के लिए सबका स्वस्थ शरीर होना जरूरी है। स्वस्थ मन, वचन एवं कर्म के लिए मनुष्य का निरोगी होना जरूरी है। मुझे खुशी है कि प्रतिभागियों ने काठगोदाम में आज आयोजित हुई काठगोदाम हाफ मैराथन 2023 में बाद चढ़ कर उत्साह पूर्वक भाग लिया । इस वर्ष दून मानसून दौड़ की थीम ड्रग दुरूपयोग के खिलाफ दौड़ें रखा गया। जो कि लोगों को जागरूक करेगी उन्हें अपने जीवन में कोई भी ड्रग नहीं लेनी चाहिए। और दूसरों को भी इस बात के लिए जागरूक करेंगे कि वे ड्रग का उपयोग न करें और स्वस्थ जीवन जियें। पूरे भारत में पिछले 8 वर्षों में थ्रिल जोन का यह 102वां आयोजन हो रहा है। इस मैराथन में खिलाड़ियों ने 21 किमी (समयबद्ध दौड़), 10 किमी (समयबद्ध दौड़) और 5 किमी (गैर-समयबद्ध दौड़) वर्गों में भाग लिया।

21 किमी (समयबद्ध दौड़) के विजेता इस प्रकार रहे:
18 से 30 वर्ष आयु वर्ग में पुरुष रनजीत सिंह बिष्ट और महिला में गरिमा शर्मा विजेता रहे।
31 से 40 वर्ष आयु वर्ग में पुरुष सतीश शर्मा और महिला में आयुषी कनवाल विजेता रहे।
41 से 50 वर्ष आयु वर्ग में पुरुष अजय कुमार और महिला में अनुज कुटियालविजेता रहे।
51 से 60 वर्ष आयु वर्ग में पुरुष कैलाश मेहरा महिला में नीमा बिष्ट विजेता रहे।
61+ वर्ष आयु वर्ग में शिवेन्द्र सिंह बिष्ट विजेता रहे।

10 किमी (समयबद्ध दौड़) के विजेता:

18 वर्ष आयु वर्ग में पुरुष वर्ग में हिफ़जान खान और महिला वर्ग में आसीमा राणा विजेता रहे।
19 से 30 वर्ष आयु वर्ग में पुरुष वर्ग में पवन विजेता रहे।
31 से 40 वर्ष आयु वर्ग में पुरुष वर्ग में आशीष पाण्डे और महिला वर्ग में बबिता विजेता रहे।
41 से 50 वर्ष आयु वर्ग में पुरुष वर्ग में नंदन सिंह और महिला वर्ग में शिवकर विजेता रहे।
51 से 60 वर्ष आयु वर्ग में पुरुष वर्ग में शेखर त्रिपाठी और महिला वर्ग में मुन्नी जोशी विजेता रहे।
61+ वर्ष आयु वर्ग में पुरुष वर्ग में जावेन्दर सिंह बिष्ट विजेता रहे।

काठगोदाम हाफ मैराथन 2023 के ट्रैवल पार्टनर – A2z ट्रेवल्स, हाइड्रेशन पार्टनर – टाटा कॉपर, उपहार और जलपान भागीदार – बॉन और सपोर्ट पार्टनर – पंजाबी रनर्स, कुमाऊं फिटनेस ग्रुप रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *