नशे में हाईवे पर वाहन दौड़ाना चालक को पड़ा भारी चालक व परिचालक गिरफ्तार

चमोली ( प्रदीप लखेड़ा )

पर्वतीय क्षेत्रों में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं यातायात को सुरक्षित एवं सुगम बनाने हेतु पुलिस अधीक्षक चमोली श्रीमती रेखा यादव द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने वालों तथा यातायात के नियमों का उल्लघन करने वालों के विरूद्ध लगातार चेकिंग अभियान चलाकर सख्त कार्यवाही किये जाने हेतु सभी अधीनस्थों को कड़े दिशा-निर्देश दिए गए है। लगातार चल रहे अभियान से वाहन चालकों में हड़कंप मची हुई है।  इसी क्रम में दिनांक 15 नवम्बर की रात्रि को कोतवाली कर्णप्रयाग को डायल 112 द्वारा सूचना प्राप्त हुई की एक बस का चालक नशे की हालत में कर्णप्रयाग रोड पर खतरनाक तरीके से बस को दौडा रहा है। सूचना पर कोतवाली कर्णप्रयाग पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही कर उक्त बस का पता लगाते हुए चालक जितेंद्र सिंह रावत पुत्र श्री कमल सिंह रावत निवासी ग्राम मधुबन कॉलोनी, पोस्ट पीरुमदारा थाना रामनगर जिला नैनीताल व परिचालक दिनेश रावत पुत्र श्री जगत सिंह रावत ग्राम पुडियाणा गांव थाना सतपुली जिला पौड़ी गढ़वाल को बस संख्या UK-12-PB-0788 के साथ उमा देवी तिराहा कर्णप्रयाग के पास रोका। जिसमें चालक व परिचालक दोनों का शराब के नशे में होना पाया गया।  मेडिकल जांच के उपरान्त शराब की पुष्टि होने पर दोनों के विरूद्ध एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए बस को सीज किया गया। मेडिकल जांच के आधार पर चालक के डीएल निरस्तीकरण की रिपोर्ट परिवहन विभाग को प्रेषित की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *