मुख्यमंत्री पलायन रोकथाम योजनान्तर्गत महिलाओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण मिनी सचिवालय बमोथ में हुआ शुरू

गौचर / चमोली। मुख्यमंत्री पलायन रोकथाम योजनान्तर्गत खाद्य प्रसंस्करण विभाग चमोली के तत्वावधान में विकासखंड पोखरी की न्याय पंचायत मुख्यालय बमोथ के मिनी सचिवालय में शनिवार को तीन दिवसीय महिला समूहों के प्रशिक्षण का जिला मुख्य उद्यान अधिकारी तेजपाल सिंह के द्वारा शुभारंभ किया गया। मुख्य उद्यान अधिकारी तेजपाल सिंह ने कहा कि इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण में महिला समूहों को प्रशिक्षण संस्था हिमालय जलसमेट एरिया डेवलपमेंट सोसाइटी (हवाडस) देहरादून द्वारा माल्टा जूस, आंवला जूस, मुरब्बा, मंडुवा विस्किट, आम अचार, मिक्स अचार आदि बनाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पलायन रोकथाम योजनान्तर्गत इस प्रकार के प्रशिक्षण पाकर महिलाऐ अपनी आर्थिकी को मजबूत कर सकते हैं वहीं गांवों से हो रहा पलायन भी रूकेगा। इस मौके पर ग्राम पंचायत बमोथ की प्रधान पूनम देवी रावत, पूर्व प्रधान प्रकाश रावत के अलावा प्रशिक्षण संस्था के संन्तोष नयाल, दीपा नेगी, आशा उनियाल, उद्यान विभाग के बैशाख सिंह असवाल, रंजत कुमार, सचिन, नरेंद्र बिष्ट आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *