दहशतः हाथियों का झुंड काॅलोनी तक पहुंचा

हरिद्वार। हाथियों का आबादी वाले क्षेत्रों में आना इन दिनों आम बात हो गयी है। जिससे आम आदमी के माथे पर चिंता की लकीरें फूटने लगी है। धर्मनगरी के हरिद्वार-लक्सर रोड पर हाथियों का झुंड जंगल से निकलकर मिस्सरपुर की शिव विहार कॉलोनी में पहुंच गया। सुबह करीब सात बजे दो मादा, एक नर हाथी और एक बच्चा हाथी कॉलोनी में पहुंचा तो लोगों में दहशत मच गई।हाथी निर्माणाधीन भवन के किनारे से होकर गुजर गए। गनीमत रही कि बारिश के कारण लोग घरों में ही थे। वरना अनहोनी हो सकती थी। हाथियों का समूह बगैर किसी संपत्ति को नुकसान पहुंचाए कॉलोनी का पूरा भ्रमण कर फिर जंगल में लौट गया। जिससे सभी ने राहत की सांस ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *