डीआईटी विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय खेल महोत्सव  का शुभारंभ

देहरादून। डीआईटी विश्वविद्यालय का वार्षिक खेल उत्सव “स्फूर्ति 2024” छात्रों को बैडमिंटन, बास्केटबॉल, टेबल टेनिस, वॉलीबॉल, फुटबॉल, क्रिकेट आदि में एक-दूसरे के साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिए एक मंच प्रदान करता है। इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न हिस्सों से टीमें भाग लेती हैं। यह हमारे छात्रों को राष्ट्रीय स्तर पर खेलों में प्रतिस्पर्धा के लिए अवसर प्रदान करता है। तीन दिवसीय सालानीय खेल महोत्सव, स्फूर्ति 2024, का शुभारंभ डी आई टी विश्वविद्यालय के प्रांगण में हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ, डीजीपी उत्तराखंड अभिनव कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया एवम डीआईटी कुलगीत से कार्यक्रम प्रारंभ करवाया। मशाल प्रज्वलित कर खेल उत्सव का प्रारंभ हुआ। अभिनव ने छात्रों को अपने भाषण द्वारा प्रेरित किया। इस मौके पर अभिनव कुमार को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। स्फूर्ति ’24 में भारत देश के पूरे 118 कॉलेजों जैसे, आर्मी कॉलेज पुणे, क्राइस्ट यूनिवर्सिटी, गलगोटिया यूनिवर्सिटी, इन्वर्टिस, डीएवीवी इंदौर, एलएसएमपीजी पिथोरागढ़, लखनऊ यूनिवर्सिटी , एसएसएन अयोध्या, को आमंत्रित कर ज़ोर शोर से डीआईटी, जीएसआर, दून बलूनी, राजा राम जैसे नौ अलग अलग स्थानों पर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का आयोजन वाइस चांसलर  प्रोफेसर रघुरामा,  प्रो वाइस चांसलर प्रोफेसर डॉक्टर प्रियदर्शन पात्रा, डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रोफेसर डॉक्टर राकेश मोहन, रजिस्ट्रार प्रोफेसर डॉक्टर सैमुअल अर्नेस्ट रतनाकुमार, चीफ प्रॉक्टर डॉक्टर नवीन सिंघल, डॉक्टर सौरभ मिश्रा, डॉक्टर जबरिंदर सिंह, डॉक्टर मनीषा दूसेजा के निर्देशन में हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *