चंपावत आपदा में डैमेज हुआ महिला का हाथ, काटने की नौबत आई

हल्द्वानी । उत्तराखंड में बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते तीन दिनों से हो रही बारिश ने उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में काफी नुकसान किया है। बारिश से चंपावत जिला सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है। शुक्रवार को जहां भारी बारिश और बादल फटने के कारण दो महिलाओं की मौत हुई थी, तो वहीं गुरुवार को भारी बारिश के कारण एक महिला का हाथ बुरी तरह डैमेज हो गया। महिला के हाथ की हालत इतनी खराब हो गई कि काटने तक नौबत आ गई है। जिसे देखते हुए महिला को एयर एंबुलेंस की मदद से ऋषिकेश एम्स (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) भेजा गया है।

जानकारी के मुताबिक बारिश के कारण जिलेभर की सड़कें बंद पड़ी हुई हैं। ऐसे में महिला को सड़क मार्ग से हायर सेंटर ले जाना मुश्किल था। इसीलिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मामले की गंभीरता को समझते हुए आपदा की घड़ी में महिला को तत्काल बेहतर उपचार के लिए एयर एंबुलेंस से ऋषिकेश एम्स भेजा।

बताया जा रहा है कि महिला के उपचार के लिए प्रशासन ने चंपावत के सर्किट हाउस हेलीपैड के लैंडिंग की व्यवस्था की। इसके बाद पीड़ित महिला को एयर एम्बुलेंस से हायर सेंटर एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया। बता दें कि भारी बारिश के बाद चंपावत समेत प्रदेश के कई जिलों में आपदा जैसे हालत बने हुए हैं। चंपावत जिले के लोहाघाट क्षेत्र में कल बादल भी फट गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *