मसूरी । उत्तराखंड में सड़क हादसे का फिर एक ताजा मामला सामने आया है शुक्रवार को मसूरी-झड़ीपानी-कोलू खेत शॉर्टकट मार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। जिसमें सवार दो युवक और एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को रेस्क्यू कर खाई से बाहर निकाला। जिसके बाद पुलिस ने हायर सेंटर देहरादून भेज दिया।
पुलिस के मुताबिक, मसूरी-झड़ीपानी-कोलू खेत शॉर्टकट मार्ग पर एक कार संख्या यूके 07 बीजेड 1266 अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। जिससे मौके पर चीख पुकार मच गई। हादसे में कार 3 लोग घायल हो गए। जिन्हें पुलिस की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू किया। जिसमें से एक युवती की गंभीर हालत को देखते हुए पुलिस ने अपने वाहन से देहरादून हायर सेंटर भेज दिया है। बताया जा रहा है कि युवती डीआईटी यूनिवर्सिटी देहरादून में पढ़ती है। वहीं, अब मसूरी पुलिस हादसे के कारण जानने में जुट गई है।
कार हादसे में घायल
अभिषेक पुत्र वीरेंद्र सिंह चौहान (उम्र 19 वर्ष), निवासी- मथुरा वाला, देहरादून
आदित्य चौहान पुत्र वीरेंद्र सिंह चौहान (उम्र 25 वर्ष), निवासी- मथुरा वाला, देहरादून
आदिती पुत्री स्व. हरीश कुमार (उम्र 27 वर्ष), निवासी- हारीका मोड, शर्मा पार्क, नई दिल्ली
वहीं, स्थानीय निवासी अनिल सिंह ने बताया कि शॉर्टकट मार्ग बेहद संकरा है। जिस वजह से इस मार्ग पर हादसे का अंदेशा बना रहता है। इस मामले में भी कार सवार लोगों से जानकारी मिली है कि कार का ब्रेक फेल हो गया था। जिस कारण कार अनियंत्रित हो गई। जिससे कार एक सड़क से दूसरी सड़क पर गिरते हुए खाई में जा गिरी।
उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायलों को खाई से निकाला गया। जिसके बाद उन्हें अस्पताल के लिए भेजा गया। अनिल सिंह ने बताया कि झड़ीपानी कोलू खेत शॉर्टकट मार्ग की हालत बदतर है, जिस कारण दुर्घटनाएं हो रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस और प्रशासन को शॉर्टकट रास्ते से चार पहिया वाहनों की आवाजाही पर पूरी तरह से रोक लगानी चाहिए।