ट्रूमैन स्‍टेट युनीवर्सटी ने की स्प्रिंग 2022 सत्र में भारतीय छात्रों के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा

नई दिल्‍ली / देहरादून: ट्रूमैन स्‍टेट युनीवर्सटी ने अपने पाठ्यक्रमों – कंप्‍यूटर साइंस, फिजिक्‍स, केमिस्‍ट्री, बायलॉजी, बायोकेमिस्‍ट्री तथा बिज़नेस एडमिनिस्‍ट्रेशन प्रोग्रामों में छात्रों के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की है। ट्रूमैन यूनीवर्सटी अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर की शिक्षा प्राप्‍त करने और अपने कॅरियर अवसरों को बेहतर बनाने के इच्‍छुक छात्रों के लिए आगामी 10 जनवरी, 2022से ऑन-कैम्‍पस क्‍लासेज़ शुरू करने जा रही है। ट्रूमैन में एग्‍ज़ीक्‍युटिव डायरेक्‍टर, इंटरनेशनल एजुकेशन टिम अरबन्‍या ने कहा, वैश्विक महामारी के चलते पिछले 18 महीनों के दौरान ऐसे कई भारतीय छात्रों के सपनों पर असर पड़ा है जो विदेश में पढ़ाई करना चाहते हैं। हम एक जिम्‍मेदार तथा छात्रकेंद्रित यूनीवर्सटी होने के नाते, सभी के लिए पढ़ाई का सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करना चाहते हैं और सुरक्षित एवं बेहतर परिस्थितियों में अंतरराष्‍ट्रीय छात्रों का स्‍वागत करने को उत्‍सुक हैं। उन्‍होंने कहा, ”इस साल ट्रूमैन स्‍टेट युनीवर्सटी में अंतरराष्‍ट्रीय छात्रों की वापसी शुरू हुई। हम मिसूरी में आगामी स्प्रिंग 2022 सत्र के लिए नए भारतीय छात्रों के स्‍वागत की तैयारी कर रहे हैं।
अरबन्‍या ने कहा, ”ट्रूमैन के पाठ्यक्रम छात्रों को उद्योग के लिए आवश्‍यक कौशलों एवं अनुभवों से लैस करते हैं। हमें नए सामान्‍य में अध्‍ययन के विभिन्‍न क्षेत्रों की खास मांग की भरपूर समझ है और हम कंप्‍यूटर साइंस, फिजिक्‍स, केमिस्‍ट्री, बायलॉजी, बायोकेमिस्‍ट्री, मैथमेटिक्‍स, बिज़नेस स्‍टडीज़, एकाउंटेंसी तथा अन्‍य विषयों में पाठ्यकमों की पेशकश कर रहे हैं। शिक्षा के क्षेत्र में ट्रूमैन की उत्‍कृष्‍टता ने लर्निंग की एक नई संस्‍कृति पोषित की है और यही कारण है कि इसे यू.एस. न्‍यूज़ एंड वर्ल्‍ड रिपोर्ट ने पिछले 25 वर्षों से अमरीका के मिडवेस्‍ट में अव्‍वल रैंकिंग प्राप्‍त पब्लिक यूनीवर्सटी की श्रेणी में रखा है। छात्रों को इस चुनौ‍तीपूर्ण दौर में अपने अध्‍ययन लक्ष्‍यों को हासिल करने में सहायता देने के लिए ट्रूमैन ने भारत के प्रतिभावान छात्रों के लिए 10,000 अमरीकी डॉलर तक की मेरिट आधारित स्‍कॉलरशिप देने की भी घोषणा की है। स्प्रिंग सेमेस्‍टर हेतु स्‍कॉलरशिप के लिए आवेदन करने की तारीख बढ़ाकर 15 अक्‍टूबर, 2021 कर दी गई है जबकि फॉल 2022 स्‍कॉलरशिप के लिए 30 अप्रैल, 2022 तक आवेदन किया जा सकता है। 1914 से, ट्रूमैन स्‍टेट यूनीवर्सटी को हायर लर्निंग कमिशन ऑफ द नॉर्थ सैंट्रल एसोसिएशन ऑफ कॉलेजेस एंड स्‍कूल्‍स से मान्‍यता प्राप्‍त है। ट्रूमैन ने इन वर्षों में अपने सभी प्रोग्रामों की पूर्ण मान्‍यता को बरकरार रखा है।

इच्‍छुक एवं पात्र छात्र https://international.truman.edu/southasia/पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *