बागेश्वर से मुनस्यारी जाते समय हुआ दर्दनाक हादसा,टक्कर के बाद खाई में गिरा वाहन

बागेश्वर। उत्तराखंड में बागेश्वर से मुनस्यारी जा रहे पर्यटकों का वाहन भीषण हादसे का शिकार हो गया है। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है। राहत और बचाव की टीम मौके पर मौजूद है और राहत एवं बचाव कार्य किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक कपकोट के फरसाली में बुधवार को दो वाहनों (वाहन संख्या यूके 04 पीए 1755 व वाहन संख्या यूके 04 पीए 1376) की टक्कर हो गई। जिसमें पांच बंगाली पर्यटकों की मौत हो गई है। ये पर्यटक बागेश्वर से मुनस्यारी जा रहे थे। वहीं इस हादसे में कई के घायल होने की भी सूचना है। घायलों को कपकोट अस्पताल में भर्ती किया गया। बताया गया कि दो वाहनों  की आपस में टक्कर के बाद एक वाहन सड़क से नीचे खाई में गिर गया। जिससे यह दर्दनाक हादसा हुआ। वाहन में 12 लोग सवार थे। जिसमें से सात लोग घायल हो गए हैं। वहीं पांच की मौत हुई है। वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। विधायक बलवंत सिंह भौर्याल ने घटना स्थल का दौरा किया और स्वास्थ्य केंद्र जाकर घायलों का हाल चाल भी जाना। उपजिलाधिकारी कपकोट पारीतोश वर्मा और तहसीलदार पूजा शर्मा ने घटना स्थल का दौरा किया। हादसे के मृतकों में किशोर घटक (59) पुत्र पार्वती चंद्र निवासी सियासोला, रानीगंज, आसनखोल पश्चिमी बंगाल, सालोनी चक्रवर्ती (55)पत्नी जादूनाथ निवासी आसनसोल, सुब्रतो भट्टाचार्य (61) पुत्र सुशील भट्टðाचार्य निवासी दुर्गापुर स्टील प्लांट बर्धमान, चंदनाखान (64) पत्नी दिपूखान निवासी टीडीआर कॉलेज कैंपस रानीगंज, आसनसोल, रूना भट्टाचार्य (56) पत्नी सुब्रतो भट्टðाचार्य निवासी दुर्गापुर स्टील प्लांट वर्धमान पश्चिम बंगाल शामिल हैं। वहीं मनोज पुत्र दीवान सिंह निवासी कौसानी, जादूनाथ चक्रवर्ती पुत्र स्व- मलिक चक्रवती निवासी आसनसोल, मधुंचंद पत्नी जादूनाथ चक्रवर्ती, आसनसोल, जगनभौय पुत्र स्व- माधव निवासी रानीगंज, आसनसोल, चिनमय वनर्जी पुत्र स्व- विश्वनाथ निवासी आसनसोल, टिपूरवान ऊर्फ समोज पुत्र स्व- नदीन निवासी आसनसोल, दीपन मिता पुत्र स्व- पार्वती चंद्र निवासी रानीगंज, आसनसोल, चालक जितेंद्र कुमार पुत्र मोती राम निवासी आवलाकोट, कोटाबाग के नाम शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *