बदहाल सड़क के कारण प्रसव पीड़िता की मौत

अल्मोड़ा। विकास खंड धौलादेवी के गल्ली गांव निवासी हीरा देवी 22 वर्षीय पत्नी पूरन सिंह की प्रसव पीड़ा के दौरान हॉस्पिटल लाते हुए रास्ते में मौत हो गई। बताया जा रहा है विगत दिनों अतिवृष्टि के कारण अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ हाइवे से कटी लिंक रोड हनुमान मंदिर डियाराखोली रोलगल्ली मोटर मार्ग के क्षतिग्रस्त होने से वाहनों की आवाजाही बंद है। दो सप्ताह के बाद भी लोनिवि सड़क को खोल नहीं पाया है। जिस कारण क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों की सड़क का हाइवे से संपर्क कटा है। बताया गया विगत गुरुवार की रात गल्ली निवासी पूरन सिंह की पत्नी हीरा देवी को प्रसव पीड़ा हुई। परिजनों ने हीरा देवी को प्रसव के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धौलादेवी लाने के लिए ग्रमीणों को सूचित किया। आनन फानन में ग्रमीणों ने पूरन के घर पहुंचकर स्थिति को जाना और डोली की व्यवस्था कर हीरा देवी को डोली में रखकर आधा रास्ता लाने के बाद असहनीय दर्द के मारे दम तोड़ दिया। जबकि मृतक महिला की लगभग तीन वर्षीय एक लड़की भी बताई गई। इधर, लोनिवि के अधिशासी अभियंता आसुतोश ने बताया आपदा के बाद सड़कों को साफ करने में कई मशीन लगाई गई। हनुमान मंदिर रोलगल्लीमोटर मार्ग को साफ करने में मशीन लगी हुई है। जैसे ही चट्टान कट जाएगा, वैसे ही आगे की सड़क का मलबा साफ हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *