दो अगस्त से स्कूल खोलने के फैसले का राष्ट्रीय उत्तराखंड सभा ने जताया विरोध

ऋषिकेश। राज्य सरकार ने आगामी 02 अगस्त से कक्षा 6 से 12वीं तक के सभी स्कूल खोलने के निर्णय का राष्टीय उत्तराखंड सभा ने विरोध जताया है। राष्टीय उत्तराखंड सभा ने पत्र के माध्यम से सूबे के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर प्रदेश में स्कूल खोले जाने को लेकर अपनी आपत्ति जताई है। उन्होंने राज्य सरकार से अनुरोध किया है कि स्कूल, कालेज खोले जाने से पहले शिक्षकों, अभिवाहकों एवं बच्चो से सुझाव एवं उनकी राय अवश्य ली जाये, साथ ही मांग की है कि जब तक बच्चों के लिए वैक्सीन नही आ जाती तब तक स्कूल न खोले जाएं।

सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ राजे सिंह नेगी ने कहा कि जब तक कोरोना महामारी की पूर्णतया समाप्ति ना हो जाये, तब तक विद्यालय नहीं खोले जाने चाहिए। क्योंकि अभी तक 18 वर्ष से कम उम्र के युवाओं एवं बच्चो के लिए वैक्सीन अस्तित्व में नही आई है। लेकिन अब सरकार ने घोषणा की है कि विद्यालय 1 अगस्त से खोले जाएंगे, जो कि अनुचित है। उन्होंने कहा एक तरफ तो सरकार कोरोना की तीसरी लहर के लिए चिंतित है। जिसके लिए कांवड़ यात्रा रोकी जा रही है। अन्य सामुदायिक कार्यो पर भी रोक है, 12 वीं कक्षा से ऊपर के महा विद्यालय खोले नहीं जा रहे हैं।वहीं सरकार सिर्फ 06 से 12वीं कक्षा तक के विद्यालय खोलने के लिए तत्पर है। जिसका राष्टीय उत्तराखंड सभा कड़ा विरोध करती है। सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ राजेश नेगी ने कहा जब तक सभी छोटे बच्चों को वैक्सीन नहीं लगाई जाएगी तब तक विद्यालय नहीं खोले जाने चाहिए। यदि वर्तमान परिस्थितियों में विद्यालय खोले जाएंगे तो किसी भी अप्रिय घटना के लिए सरकार जिम्मेदार होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *