ऑल वेदर रोड निर्माण कार्य में लगी कंपनियों की लापरवाही लोगाें के लिए बनी मुसीबत

टिहरी। कंपनी के लापरवाही के चलते स्याँसू गांव में आवासीय मकान हुआ ध्वस्त तो उनियाल गाँव में लोगो के घरो मे घुसा पानीप्रधानमंत्री जी नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट ऑल वेदर रोड निर्माण कार्य में लगी कंपनियों की लापरवाही धीरे धीरे अब लोगों के लिए मुसीबतें पैदा करने लगी है अब तक अपनी पीठ थपथपा रही कम्पनियों की लापरवाही की पोल अब धीरे धीरे खुलने लगी है । बीते दिनो से लगातार हो रही भारी बारीष के चलते आलवेदर रोड़ ऋषिकेश-गंगोत्री हाइवेNH-94 पर स्यासूँ गाव मे मार्ग के उपरी हिस्से की तरफ बना नत्थी सिह का मकान आलवेदर रोड़ कंटिग के चलते पहाड़ी दरकने से क्षतिग्रस्त हो गया ग्रामीण नत्थी सिह का कहना है कि ए बी सी आई कम्पनी की सहयोगी स्वर्ण जंयति कम्पनी के द्वारा काफी समय पहले मार्ग के चौड़ीकरण को लेकर कटिंग की गई थी लेकिन कंटिग करने के पश्चात सुरक्षा दीवार लगाने मे लापरवाही बरती गई इस सम्बंध मे मेरे द्वारा कई बार बी आर ओ व कम्पनी के अधिकारियों को बताया लेकिन कम्पनी के द्वारा आजतक दीवार निर्माण कार्य नही किया ।जिसके कारण मेरा आवासीय भवन क्षतिग्रस्त हो गया

मौके पर पहुँची तहसीलदार टिहरी शिप्रा वर्मा के द्वारा बी आर ओ के अवर अभियन्ता व कम्पनी के डी पी एम को मौके पर बुलाकर मुयायना किया और निर्देश दिये कि जल्द ही स्थलीय रिपोर्ट भेज कर प्रभावित परिवार को मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू करे तथा प्रभावित परिवार को अन्यत्र शिफ्ट करे साथ ही कहा कि स्यासूँ नकोटखोली के अन्य जो भी ग्रामीण परिवार आलवेदर रोड़ के कारण खतरे की जद में है उनकी समस्या का भी सामाधान करे वहीं दूसरी ओर ,उनियाल मे लोगों के द्वारा कम्पनी प्रबंधन के खिलाफ आक्रोश जताते हुए सुबह से दोपहर 1 बजे तक कम्पनी के वाहनो को रोककर अपना विरोध जताया लोगों का कहना है कि कम्पनी के द्वारा वेतरतीव ढंग से कार्य करवाया जा रहा है जिसका खमियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है

कम्पनी के द्वारा सड़क किनारे नाली तो बनाई गई है लेकिन नाली जगह जगह चोक होने से बरसाती पानी लोगों के घरों मे घुस रहा है साथ ही कहा कि जो सम्पर्क मार्ग टूट गये है लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी कम्पनी के द्वारा अब तक रास्तों का निर्माण नही करवाया जा रहा है साथ ही बताया कि सड़क किनारे लगे बिजली के पोलो के गिरने की आशंका है इस सम्बंध मे कई बार अधिकारियों को पोलो को अन्यत्र शिफ्ट करने के लिए कहा गया लेकिन वह भी सुनने को तैयार नही है आज ही सड़क किनारे लगा एक पोल ढहने के कारण शार्ट सर्किट हो गया जिसके कारण कई लोगों के घरों मे विद्युत उपकरण जल गये तहसीलदार शिप्रा वर्मा ने बताया कि विभागीय अधिकारियों ग्रामीणों की समस्याओं के सामाधान करने के जरूरी दिशा निर्देश दे दिये गये है साथ ही कहा गया है कि ध्यान रहे किसी भी प्रकार की लापरवाही सामने आने पर दोषियो के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी इस मौके पर राजस्व कानूनगो प्रताप सिह भण्डारी , ब्लाक प्रमुख प्रभा बिष्ट, राजस्व उपनिरीक्षक सुरेंद्र रावत , बी आर ओ के अवर अभियन्ता हसमुद्दीन खान , कम्पनी के डी पी एम राम अवतार गंगवार, भरोसा सिह , मूर्ति सिह , अतर सिह , राय सिह , बीरेन्द्र सेमवाल , गिरीश नौटियाल आदि मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *