जॉब्स प्लेटफॉर्म apna.co अब देहरादून में हुआ लाईव

  • उत्तराखण्ड में किया प्रवेश
  • शुरूआती 90 दिनों के अंदर करवाए 2.6 लाख से अधिक इंटरव्यूज़

देहरादूनः भारत के सबसे बड़े जॉब्स एवं प्रोफेशनल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म apna.co ने आज देहरादून में प्रवेश के साथ उत्तराखण्ड में विस्तार की घोषणा की है। इसके साथ apna.co ने देश भर में अपनी मौजूदगी को सशक्त बनाने का लक्ष्य तय किया है और यह लाखों लोगों को अपने घर के पास नौकरियों के अवसर उपलब्ध कराकर उन्हें सशक्त बनाने के मिशन को जारी रखे हुए है।
apna.co पहले से शहर में नौकरी ढूंढने वालों में लोकप्रिय प्लेटफॉर्म बन गया है और देहरादून में प्रवेश के कुछ ही दिनों के अंदर तकरीबन 2.6 लाख इंटरव्यूज़ करवा चुका है। जीवन के सभी क्षेत्रों और विभिन्न शैक्षणिक योग्यता वाले यूज़र apna.co के ज़रिए नौकरियां पा रहे हैं, इनमें 10वीं पास, 12वीं पास, ग्रेजुएट्स, पोस्ट ग्रेजुएट्स, डिप्लोमा, आईटीआई, अनुभवी प्रोफेशनल्स और फ्रैशर्स तक सभी शामिल हैं। देहरादून के यूज़र इस प्लेटफॉर्म पर विभिन्न जॉब रोल्स के लिए आवेदन एवं इंटरव्यूज़ दे रहे हैं जैसे सेल्स, डिलीवरी पार्टनर्स, टेलीकॉलर्स/बीपीओ, मार्केटिंग, बिज़नेस डेवलपमेन्ट, कम्प्यूटर/डेटा एंट्री ऑपरेटर, बैक ऑफिस, रीटेल आदि। इस विकास पर बात करते हुए करना चोकशी, चीफ़ ऑपरेटिंग ऑफिसर, apna.co ने कहा, ‘‘महामारी का हम सभी पर बुरा असर हुआ, लेकिन अब देश फिर से सुधार की ओर रुख कर रहा है। देहरादून में विस्तार के साथ हम भारत को फिर से सामान्य कामकाज की स्थिति में लाने के अपने मिशन के और नज़दीक आ गए हैं। हम शहर में अपने एम्पलॉयर पार्टनर्स के साथ काम कर रहे हैं, ताकि ज़्यादा से ज़्यादा पेशेवरों- खासतौर पर महिलाओं और फ्रैशर्स को उनके घर के पास ही नौकरियों के अवसर मिल सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *