बोले गृह मंत्री शाह, परिवार के बेस पर पार्टी चलाने वाले बीजेपी को लोकतंत्र की सीख नहीं दें

नई दिल्ली।लोकसभा ने दिल्ली के तीन नगर निगमों के एकीकरण के प्रावधान वाले ‘दिल्ली नगर निगम (संशोधन) विधेयक, 2022’ को मंजूरी दी है। हालांकि इस विधेयक पर हुई चर्चा का जवाब देने के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर जबरदस्त तरीके से निशाना साधा। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा कि परिवार के आधार पर पार्टी चलाने वाले और अपने दलों के भीतर चुनाव नहीं कराने वाले भाजपा को लोकतंत्र की सीख नहीं दें। इसके साथ ही तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा कि हम विपक्षी दलों के कार्यकर्ताओं की हत्या करके सत्ता हासिल नहीं करना चाहते, यह भाजपा की संस्कृति नहीं है। भाजपा के चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हम सभी जगह चुनाव लड़ना चाहते हैं और अपनी विचारधारा, कार्यक्रमों, नेतृत्व की लोकप्रियता और सरकार के प्रदर्शन के आधार पर जीतना चाहते हैं। शाह ने कहा कि सभी दलों को अपने कार्यक्रमों, विचारधारा, नेतृत्व की लोकप्रियता के आधार पर चुनाव लड़ने का अधिकार है, यह लोकतंत्र की खूबसूरती है और इसमें किसी को कोई आपत्ति नहीं हो सकती। हम चुनाव से नहीं डरते। कांग्रेस पर हमला जारी रखते हुए उन्होंने कहा कि मैं आपको बताऊंगा कि जब डर की आशंका हो तो क्या किया जाता है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इंदिरा गांधी का चुनाव रद्द कर दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *