डीएम ने वर्मी कम्पोस्ट खाद की यूनिट का निरीक्षण किया

रूद्रपुर। जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने शुक्रवार को ग्राम लालपुर विकासखण्ड जसपुर में स्थित वर्मी कम्पोस्ट यूनिट व प्रगतिशील कृषक सत्यम शर्मा के यहाँ वर्मी कम्पोस्ट खाद की यूनिट का निरीक्षण किया। निरिक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने चल रहे वर्मी कम्पोस्ट प्रोसेसिंग कार्य की विस्तार से जानकारी ली तथा महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिये। मौके पर प्रगतिशील किसान सत्यम शर्मा ने वर्मी कम्पोस्ट बनाने की विस्तृत जानकारी जिलाधिकारी एवं उपस्थित कृषक को दी। उन्होने जैविक कृषि कार्य में निरन्तर सकारात्मक गतिविधि रखने पर हर्ष व्यक्त करते हुये कहा है कि श्री सत्यम शर्मा द्वारा जैविक कृषि के प्रति यह प्रयास समाज एवं जनहित में है तथा श्री शर्मा के इस प्रयास से और भी युवा जैविक कृषि के प्रति आकर्षित होगे। मुख्य कृषि अधिकारी डा० ऐ०के० वर्मा ने भी युवा किसानों को जैविक खेती में आगे बढ़ने के लिए आवहन किया तथा वर्मी कम्पोस्ट खाद की उपयोगिता एव विशेषताएं बताई। इस मौके पर उपस्थित किसानों ने कुछ स्थानीय समस्याऐं रखी जिनका यथा सम्भव समाधान हेतु जिलाधिकारी द्वारा आश्वासन दिया गया। इस मौके पर हरिप्रकाश शर्मा, किसान विकास क्लाव के प्रदेश अध्यक्ष श्री अरूण कुमार शर्मा, सतपाल चैधरी, सुभाष चैधरी, राजवीर मिश्रा, तजवीर सिंह, उपेन्द्र शर्मा, धर्मेन्द्र चैधरी, वासु शर्मा, डा० अशोक अरोरा, राजवीर ग्राम प्रधान आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *