वन दरोगा भर्तीः409 में से 362 पुरूष अभ्यर्थियों ने शारीरिक दक्षता परीक्षा में किया प्रतिभाग,347 ने परीक्षा की पूर्ण

देहरादून। उत्तराखण्ड अधीनस्थ चयन आयोग ने वन विभाग के लिए वन दरोगा के 316 पदों के लिए ऑनलाइन परीक्षा 16 से 25 जुलाई 2021 के बीच आयोजित की गई थी। लिखित परीक्षा के बाद 28 व 29 जून को कुल 316 पदों के लिए शारीरिक दक्षता परीखा का आयोजन जनपद-देहरादून के राजीव गांधी अंतराष्टीय क्रिकेट स्टेडियम में किया गया। जिसमें कुल 644 अभ्यर्थियों के प्रवेश-पत्र जार किये गए थे। इनमें से 567 अभ्यर्थियों ने शारीरिक दक्षता परीक्षा में प्रतिभाग किया। 28 जून को कुल 235 महिला अभ्यर्थियों में से 205 महिला अभ्यर्थियों ने शारीरिक दक्षता परीक्षा में प्रतिभाग किया जिसमें से 202 अभ्यर्थियों ने शारीरिक दक्षता पूर्ण की । महिला अभ्यर्थियों के लिए 14 किमी दौड़ 4 घंटे में पूर्ण की जानी थी। बुधवार को कुल 409 पुरूष अभ्यर्थियों में से 362 पुरूष अभ्यर्थियों ने शारीरिक दक्षता परीक्षा में प्रतिभाग किया जिसमें से 347 अभ्यर्थियों ने शारीरिक दक्षता परीक्षा पूर्ण की। पुरूष अभ्यर्थियों के लिए 25 किमी दौड़ 4 घंटे में पूर्ण की जानी थी। जिन अभ्यर्थियों ने शारीरिक दक्षता परीक्षा पूर्ण की ळै उनका परिणाम एक सप्ताह के भीतर आयोग की वेबसाइट पर प्रकाशित किया जाएगा। परिणाम के आधार पर पात्र अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के अंकों के आधार पर आगे चयन का अवसर प्राप्त होगा क्यों कि शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए दोगुने अभ्यर्थियों को आमंत्रित किया गया था। आठ महिला अभ्यर्थी जो पूर्व में गर्भावस्था के कारण वन आरक्षी पद के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल नहीं सकी थी, उन्हें भी वन दरोगा भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों के साथ शारीरिक दक्षता परीक्षा का अवसर दिया गया। शारीरिक दक्षता परीक्षा पूर्ण रूप से डिजिटल मशीनों से की जिसमें लम्बाई, पुरूषों के लिए सीने की माप भी डिजिटल मशीनों से की गई तथा दौड़ के माध्यम से की गई।दौड़ के दौरान कोई अभ्यर्थी अस्वस्थ या चोटिल नहीं हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *