VMC: छात्रों को मिलेगा स्कॉलरशिप पर पढ़ाई का मौका

विद्या मंदिर क्लासेज़(#VMC) ने लॉन्च किया VIQ प्रोग्राम,
देहरादून। JEE और NEET जैसे बड़ी प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं की तैयारी के लिए मशहूर विद्या मंदिर क्लासेज़ VMC) ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर इस साल के अपने बहुप्रतीक्षित स्कॉलरशिप के साथ ADMISSION PROGRAME को लॉन्च कर दिया है। विद्या मंदिर इंटलेक्ट क्वेस्ट का आयोजन इसी साल अक्टूबर में किया जाएगा। जिस तरह भगवान कृष्ण ने पूरी दुनिया को प्रकाशमय किया, ये प्रोग्राम भी उन्हीं का अनुसरण है जिसके जरिए छात्र खुद की क्षमताएं बढ़ा सकेंगे, स्कॉलरशिप पाकर ज्ञान प्राप्त कर सकेंगे, और समाज को मजबूत बन सकेंगे। VMC JEE MAIN, JEE एडवांस, ओलंपियाड्स, NTSE जैसे प्रोग्राम की कोचिंग कराने वाले इंस्टिट्यूट में अग्रिम पंक्ति में आता है, साथ ही इंस्टिट्यूट बच्चों को स्कॉलरशिप देकर उन्हें भविष्य उज्जवल बनाने का अवसर भी देता है. 19 अगस्त को जन्माष्टमी के मौके पर लॉन्च VIQ की परीक्षा ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से होंगी. क्लास 5, 6, 7, 8, 9, 10 और 11 के छात्रों के लिए ये टेस्ट 8, 9, 15 और 16 अक्टूबर को कराए जाएंगे। जो छात्र इस एग्जाम को पास करेंगे उन्हें विद्या मंदिर क्लासेज़ के ऑफलाइन और ऑनलाइन एडमिशन प्रोग्राम में प्राथमिकता दी जाएगी, साथ ही 100 परसेंट तक स्कॉलरशिप भी मिलने के चांस रहेंगे।
विद्या मंदिर क्लासेज़ के चीफ बिजनेस ऑफिसर अभिषेक शर्मा ने इस बारे में कहा कि अपने अनूठे टीचिंग मेथड्स, स्टडी मटेरियल और बेहतर रिजल्ट के लिए मशहूर VMC पांच प्वाइंट वाले VIQ टेस्ट को आयोजित करने के लिए उत्सुक है। चाहे कम से कम अकैडमिक फीस में बच्चों की पढ़ाई की बात हो या फिर स्कॉलरशिप पर एडमिशन, छात्रों के लिए 100 घंटे तक की ऑनलाइन कॉम्प्लीमेंट्री क्लास की बात हो या फिर बच्चों के फ्री प्रैक्टिस टेस्ट और ऑनलाइन स्टडी मटेरियल की बात हो, VMC हमेशा से इस तरह के प्रयासों में आगे रहा है। क्लास 5 से 11 तक के बच्चों के लिए अपनी पढ़ाई को बेहतर करने, कॉन्फिडेंस लेवल बढ़ाने जैसी चीजों के लिए VIQ एक बहुत ही शानदार माध्यम है। विद्या मंदिर क्लासेज़ के सह-संस्थापक बृज मोहन ने कहा कि VIQ जेईई और NEET की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए भी अवसर के दरवाजे खोलता है। साथ ही छात्रों को अपनी मौजूदा क्षमताओं को बढ़ाने और बेहतर रिजल्ट लाने में भी इस टेस्ट से काफी मदद मिलती है। कुल मिलकर विद्या मंदिर इंटलेक्ट क्वेस्ट IIT, JEE और NEET पर फोकस करने वाले छात्रों के लिए बहुत ही शानदार माध्यम है जो उन्हें इस कम्पटीशन के टाइम में हमेशा एक कदम आगे रखता है। IIT, NIT और टॉप मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई की इच्छा रखने वाले छात्रों के लिए VIQ एक बेहतर प्लेटफॉर्म की तरह है। साथ ही जो छात्र NTSE स्कॉलर्स, बोर्ड टॉपर्स या ओलंपियाड मेडलिस्ट बनने के सपने देखते हैं उनके लिए भी ये काफी कारगर है।

तो इस ऑपरचुनिटी को मिस न करें और वीआईक्यू के लिए www.vidyamandir.com पर जाकर रजिस्टर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *