रणाकोटी के प्रयासों से देहरादून-रणाकोट रोड़वेज बस सेवा शुरू

वाचस्पति रयाल

नरेंद्रनगर। ग्राम पंचायत भुूटली के प्रधान तथा उत्तराखंड प्रधान संगठन के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष रणाकोटी के निरंतर प्रयासों से देहरादून-खाडी-गजा-चाका-लसेर-रणाकोट रोडवेज बस सेवा शुरू होने पर क्षेत्रीय जनता ने उभरते युवा नेता आशीष रणकोटी सहित रोडवेज परिवहन निगम के अधिकारियों का आभार प्रकट किया है।
बताते चलें कि उक्त रूट पर रोडवेज बस सेवा शुरू करने के लिए आशीष रणाकोटी को अनेकों मर्तबा देहरादून स्थित परिवहन निगम के मंडलीय कार्यालय के चक्कर काटने पड़े थे।
लगन और निष्ठा के साथ जनहित के कार्यों को करवाने के प्रति सदैव सक्रिय रहने वाले आशीष रणाकोटी उक्त मांग को लेकर कई मर्तबा देहरादून स्थित परिवहन निगम उत्तराखंड के मंडलीय प्रबंधक को क्षेत्र की यातायात परेशानियों से अवगत कराते रहे थे।
आखिरकार आशीष की दौड़-धूप उस वक्त रंग लाई जब परिवहन निगम उत्तराखंड के मंडलीय प्रबंधक संचालन के संजय गुप्ता द्वारा देहरादून से रणाकोट के लिए रोड़वेज बस सेवा संचालन के आदेश जारी करने के साथ ही रूट पर बस सेवा विगत 6 अगस्त से शूरू हो गयी है।
आशीष रणाकोटी ने देहरादून से लसेर रोडवेज बस सेवा शुरू करने पर मंडलीय प्रबंधक का आभार व्यक्त करते हुए दूसरी बस सेवा देहरादून से जाखणीधार वाया देवप्रयाग होते हुए लगाये जाने की मांग करती हुए इस संबंध में भी मंडलीय प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा है।
इस दौरान आशीष रणाकोटी के साथ प्रदेश सचिव सूरज बिष्ट तथा आनंद सिंह भंडारी भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *