त्रयंबकम स्वरूप के साथ ही होंगे मां पार्वती के भी भव्य दर्शन

  • त्रयंबक स्वरूप के साथ ब्रह्मा विष्णु महेश के भी होंगे भव्य दर्शन
  • नंदीश्वर महादेव के होंगे नए स्वरूप में दर्शन

देहरादून । परम पूज्य महंत श्री श्री 108 रवींद्र पुरी महाराज अध्यक्ष अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के सानिध्य में सोमवार को श्री पृथ्वीनाथ महादेव जी मंदिर देहरादून में भव्य मुकुट और जलहरी पूजा अर्चना के पश्चात हुआ शिवार्पण । दिगंबर दिनेश पुरी जी ने कहा कि लगभग 9 लाख से अधिक की धनराशि से निर्मित, विगत 7 माह से यह जनपद अलीगढ़ यूपी में तैयार करवाए, स्वयंभू शिवलिंग श्री पृथ्वीनाथ महादेव जी को अष्टधातु की लगभग 11.15 कुंतल के मुकुट जलहरी व वासुकी (नाग), सामूहिक पूजा अर्चना व सामूहिक रुद्राभिषेक के पश्चात शिव अर्पण किए गए ।उन्होंने बताया कि मुकुट की विशेषता है कि इसमें भगवान ब्रह्मा विष्णु महेश के साथ ही मां पार्वती गंगे मैया के भव्य दर्शन भी होते हैं, साथ ही मस्तक पर चंद्रमा और वासुकी की लंबी लंबी जटाए अलग ही शोभा बढ़ा रहे हैं। मंदिर में विराजमान नंदीश्वर महादेव में भी अष्टधातु की भव्य जलहरी पूजा अर्चना के पश्चात शिव अर्पण की गई । रविवार को प्रातःभोर में यजमानों और सेवा दल ने पवित्र गंगा जल व दूध, दही, घी, शक्कर, पंचामृत आदि के साथ पूजा अर्चना कर श्री रुद्री पाठ के वैदिक मंत्रोचार के साथ सामूहिक रुद्राभिषेक किया और अंत में आरती कर सभी को खीर का प्रसाद भी वितरित किया। सायं काल में पत्र पुष्पों आदि से श्रृंगार कर भगवान भोलेनाथ की सामूहिक आरती की गई। इस मौके पर सर्वश्री दिगंबर भागवत पुरी, दिगंबर दिनेश पुरी, नीरज गोयल, सोहनलाल गर्ग, मनोज कुमार गुप्ता, अनुराग गोयल, नवीन गुप्ता, विक्की गोयल, अभिषेक शर्मा, कान्हा मित्तल, दीपक मित्तल, राकेश मित्तल, एडवोकेट राजकुमार गुप्ता, दिलीप सैनी, शरद गोयल, संजय कुमार गर्ग आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *