टेक्नो ने लॉन्च किया स्पार्क 8

देहरादून। ग्लोबल प्रीमियम स्मार्टफोन ब्रैंड टेक्नो ने आज एक और फ्यूचर-रेडी स्मार्टफोन ब्रांड स्पार्क 8 के लॉन्च की घोषणा की। इसमें इसकी स्पार्क सीरीज की सेगमेंट-अग्रणी खूबियां मौजूद हैं। स्पार्क सीरीज की सफलता के बाद, टेक्नो ने 6000-10,000 रुपये के सेग्मेंट में भारत के पांच टॉप स्मार्टफोन कंपनियों में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। इसके साथ ही कंपनी लगातार नए-नए प्रॉडक्ट्स को लॉन्च कर अपने पोर्टफोलियो को और सुदृढ़ कर रही है। ऑल न्यू स्पार्क 8 कई आकर्षक फीचर्स से लैस है। जैसे कि 64 जीबी की मेमोरी से उपभोक्ताओं को अपने कीमती फोटो और विडियो हमेशा अपने पास रखने की इजाजत मिलेगी। 16 एमपी का एआई ड्यूल हाई रिजोल्यूशन कैमरा हाई क्वॉलिटी की यादगार फोटो खींचने में मदद करेगा। स्मार्टफोन पावरफुल 5,000 एमएएच की बैटरी के साथ आता है, जिससे बैटरी शानदार परफॉर्मेंस देती है। यह सब ऑल न्यू मेटल कोडिंग डिजाइन में पैक होकर आता है। इसका दाम 7,999 रुपये रखा गया है। ट्रांसियॉन इंडिया के सीईओ अरिजीत तालापात्रा ने लॉन्च पर अपनी बात रखते हुए कहा, ‘‘टेक्नो में कस्टमर्स की संतुष्टि हमेशा से अपने प्रॉडक्ट्स में इनोवेशन करने का आधार रही है। यह कुछ ऐसा है, जिससे हमें आगे बढ़ने की प्रेरण देता है। स्पार्क सीरीज के साथ हमारी रणनीति हमेशा से ऐसे स्मार्टफोन पर फोकस करने की रही है, जो बजट और मिड बजट सेग्मेंट में लाजवाब दाम पर इंडस्ट्री में नए-नए फीचर्स से लैस हो। स्टॉप एट नथिंग के नजरिए से हमका प्रयास लगातार अपने कंस्यूमर को नए-नए फीचर्स से लैस प्रॉडक्ट्स लॉन्च करने का रहा है, जिससे भारतीय उपभोक्ताओं को ज्यादा पहुंच मिलेगी। हमें स्पार्क 8 स्मार्टफोन की नई रेंज के साथ उपभोक्ताओं का प्यार और समर्थन मिलने का पूरा विश्वास है। टेक्नो का लेटेस्ट स्पार्क 8 उन समझदार युवकों के लिए डिजाइन किया गया है, जिनके लिए उनका स्मार्टफोन उनकी रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने के लिए प्राइमरी गैजेट बन चुका है। स्पार्क सीरीज अपनी श्रेणी में सर्वोत्तम डिजाइन, डिस्प्ले और कैमरे के साथ अफोर्डेबल सेग्मेंट में संपूर्ण बेहतरीन अनुभव कराने के लिए मशहूर है। ब्रांड के नैतिक मूल्यों के अनुरूप, स्पार्क 8 अपनी कैटिगरी को फिर से नई परिभाषा देने वाले फीचर्स से लैस है। इसमें सेगमेंट-अग्रणी 6.52’’ इंच का एचडी़डॉट नॉच डिस्प्ले, स्मूद परिचालन के लिए 120 हटर्ज का टच रेस्पांस रेट दिया गया है। सेल्फी प्रेमियों के लिए स्मार्टफोन 8 एमपी फ्रंट कैमरा ड्यूल फ्लैश के साथ आता है, जिससे चमकदार और क्लियर सेल्फी आती है। इससे बहुत ही कम रोशनी मे विडियो कॉल की जा सकती है। यह स्मार्टफोन पतली बॉडी के फ्रेम में सरफेस बैटरी कवर डिजाइन के रूप में आता है। रियल फ्रेम कैमरा एफपी सेंसर के लिए एकीकृत है, जिससे स्मार्टफोन यूजर्स को अनोखा अहसास होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *