एबीवीपी और आर्यन संगठन आपसे में भिडे, हुआ लाठीचार्ज

देहरादून। डीएवी कॉलेज में फर्जी आईकार्ड बांटने का आरोप लगाते हुए एबीवीपी और आर्यन संगठन के छात्र आपस में भिड़ गए। छात्रों में जमकर लात घूसे चले। हालात यहां तक पहुंच गए कि पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।
इसके बाद छात्र मुख्य गेट पर एकत्र होकर कॉलेज में प्रवेश करने की जिद पर अड़ गए। हालांकि पुलिस केवल वोटरों को ही प्रवेश दे रही है। वहीं, कॉलेज प्रशासन ने कुछ फर्जी आईकार्ड पकड़े हैं। एसपी सिटी सरिता डोबाल में इन छात्रों पर मुकदमा दर्ज करने की बात कही है।
डीएवी पीजी कॉलेज में आठ बूथ बनाए गए हैं। इन बूथों पर कॉलेज के 4709 छात्र-छात्राएं अपने वोट का प्रयोग करेंगे। डीबीएस पीजी कॉलेज के प्राचार्य वीसी पांडेय ने बताया, कॉलेज में छह बूथ बनाए गए हैं। 1708 मतदाता अपने वोट का प्रयोग करेंगे। एमकेपी की मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ. अर्चना शुक्ला ने बताया, 1866 छात्राएं अपने मत का प्रयोग करेंगी। एसजीआरआर पीजी कॉलेज में छात्र और छात्राओं के लिए दो-दो बूथ बनाए गए हैं। 1411 छात्र-छात्राएं अपने मत का प्रयोग करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *