हल्द्वानी। नैनीताल जिले के हल्द्वानी में आठ फरवरी गुरुवार शाम को हुई हिंसा में मृतकों की संख्या बढ़कर 6 हो गई है, जबकि दो लोगों की हालत भी गंभीर बनी हुई है, जिनका हल्द्वानी के सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है। जिस व्यक्ति की मंगलवार 13 फरवरी को मौत हुई है, उसका नाम मोहम्मद इसरार है, जिसकी उम्र करीब 50 साल थी। मोहम्मद इसरार बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के गफूर बस्ती का रहने वाला था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मोहम्मद इसरार की मौत भी गोली लगने से ही हुई है, लेकिन मोहम्मद इसरार को किसी की गोली है, इस बारे में पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चला पाएगा कि मोहम्मद इसरार को किस हथियार से गोली मारी गई है। हल्द्वानी हिंसा में 300 से ज्यादा लोग चोटिल हुए थे, जिसमें से 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी थे।