नई दिल्ली। देशभर की विभिन्न किसान संगठनों का प्रतिनिधित्व करने वाले किसान नेताओं और केंद्र सरकार के बीच सोमवार देर रात हुई बैठक में मामलों को सुलझाने में विफल रही। इसके बाद किसानों ने घोषणा की कि वे विरोध प्रदर्शन करने के लिए मंगलवार सुबह 10 बजे दिल्ली की ओर कूच करने की अपनी योजना पर कायम हैं। अब किसानों ने शंभू बॉर्डर से अपना ‘दिल्ली चलो’ मार्च शुरू कर दिया है। वही, किसानों के दिल्ली कूच ऐलान के बाद सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी गई है। कोई अप्रिय घटना न हो, उसको देखते हुए दिल्ली में 12 मार्च तक धारा 144 लगा दी गई है। दिल्ली के अन्य राज्यों से लगने वाली सीमाओं पर भी सुरक्षा इंतजाम कड़े किए गए हैं। बदरपुर बॉर्डर पर दिल्ली की सीमा हरियाणा के फरीदाबाद से मिलती है। इसके अलावा दिल्ली के सभी बॉर्डर को छावनी में तब्दील कर दिया गया ।सभी बॉर्डर पर लोकल पुलिस के साथ अतिरिक्त पुलिस बल को भी तैनात किया गया है। कई लेयर की बैरिकेडिंग की गई है। साथ ही कटीले तार से रास्ता रोका गया है।
दिल्ली में किसानों के मार्च के बीच दिल्ली के चिल्ला बॉर्डर पर ट्रैफिक जमा हो गया है। सड़क पर गाड़ियों की लंबी कतार देखने को मिल रही है। ट्रैफिक की रफ्तार भी थम गई है।