बनाने चले स्मार्ट सिटी वार्डो की हालत घिसी पिटी

देहरादून। युवा कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने कैंट विधानसभा के वार्डो की टूटी-फूटी सड़को को बनाने एवं कई तमाम मुद्दों के लिए नगर आयुक्त एवं मेयर से मुलाकात की उन्होंने कहा कि कैंट विधानसभा में कई गलियां ऐसी है जो पिछले कई वर्षों से बेहाल पड़ी है कोई उनकी सुफह-बुध लेने वाला नही है कैंट विधायक एवं नगर निगम ने तो जैसे उन्हें लावारिस समझकर छोड़ दिया हो। लक्की राणा ने बताया कि वार्ड 31 कौलागढ़ के अम्बेडकर मार्ग में भी एक गली ऐसी है जिनको बनने के लिए बार बार क्षेत्र की जनता पार्षद,विधायक एवं मेयर से गुहार लगा रही है परंतु 90 प्रतिशत आबादी अनुसूचित जाति की होने के कारण कोई सुनवाई नही हो रही है। क्षेत्र की जनता को ऐसा प्रतीत हो रहा है कि भाजपा के पार्षद, विधायक एवं मेयर जाति के आधार पर जनता के साथ सड़क बनाने में भी भेदभाव कर रहे है सड़क का एस्टीमेट भी 1 वर्ष पूर्व ही बन चुका है परंतु स्वीकृति नही दी जा रही है वार्ड 31 में पार्षद भी भाजपा का है कैंट में विधायक भी भाजपा के है एवं नगर निगम में मेयर भी भाजपा के है फिर क्यों जान मुचकर एक सड़क नही बनाई जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि नगर निगम द्वारा कौलागढ़ के दीनदयाल नगर में एक सामुदायिक भवन 10 लाख रुपये की लागत से बनाया गया था परंतु भवन का निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद पर्यटन विभाग द्वारा उस भूमि को पर्यटन विभाग की बताकर नगर निगम एवं आम जनता के लिए उस भवन को बंद कर दिया गया उन्होंने कहा कि क्या नगर निगम को अपनी भूमि की ही जानकारी नही है जो इस तरह किसी और विभाग की भूमि में 10 लाख रुपये की खपत कर दी उन्होंने मेयर एवं नगर आयुक्त से इस मुद्दे की जांच कर संबंधित अधिकारियो के खिलाफ कार्यवाही एवं निर्माण में लगने वाले सरकारी धन की वसूली की मांग की है।

इस मौके पर यूथ कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता आरुषि सुंद्रियाल, उपाध्यक्ष सोनू तिवारी,उपाध्यक्ष विजय प्रसाद भट्टराई, अध्यक्ष प्रेमनगर कांग्रेस कमिटी मिहित ग्रोवर, वार्ड अध्यक्ष प्रेमनगर अजित शर्मा, तारा चंद, प्रमोद कुमार आदि लोग मौजद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *