लालढांग चिल्लरखाल बैरियर पर लगाया गया डिजिटल बैरियर, फास्टैग से वसूला जायेगा शुल्क

कोटद्वार। लालढांग चिल्लरखाल मोटर मार्ग पर लैंसडौन वन प्रभाग के द्वारा साधारण बैरियर के बदले अब डिजिटल बैरियर लगाया गया है। डिजिटल बैरियर लगने से यहां होने वाली गड़बड़ी को रोका जा सकेगा। वर्तमान में बैरियर से होकर गुजरने वाले वाहनों से वन मोटर मार्ग का शुल्क रसीदों के जरिया वसूला जाता था, लेकिन अब फास्टैग के जरिए यह टैक्स वसूला जाएगा।अभी तक डिजिटल बैरियर हाईवे पर टोल टैक्स वसूलने के लिए लगाया जाता था। अब यह बैरियर पौड़ी जिले के लालढांग वन मोटर मार्ग पर लगाया गया है। यह बैरियर फुल ऑटोमेटिक है। वीआईपी और लोकल स्थानीय लोगो के लिए इसमें छूट रहेगी, लेकिन इस बैरियर से गुजरने वाले सभी वाहनों की नंबर प्लेट की फोटो व वाहनों की फोटो डिजिटल बैरियर के सिस्टम में कैद हो जाएगी। जो आने वाले समय में कोटद्वार और आसपास के क्षेत्रों में अपराध को रोकने में मील का पत्थर साबित होगा। वही डीएफओ दीपक कुमार ने बताया की लालढांग चिल्लरखाल मोटर मार्ग बहुत ही महत्वपूर्ण वन मोटर मार्ग है, हरिद्वार से लेकर कोटद्वार जाने आने वाले लोग इस मार्ग का उपयोग करते हैं। सडक भी आज काफी बेहतर स्थिति में है। इसी को देखते हुए दोनों चेक पोस्टों पर डिजिटल बैरियर लगाने का निर्माण किया जा रहा है। डिजिटल बैरियर में ऑटोमेटिक सिस्टम लगा है। गाड़ियों में लगे फास्ट टैग क्यूआर कोड को स्कैन किया जाएगा और उस क्यूआर कोड के जरिए पैसे कट जाएंगे और बैरियर ऑटोमेटिक खुल जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *