मर्सिडीज-बेंज ने भारत में ‘पहली छमाही’ और ‘दूसरी तिमाही’ की अब तक की सबसे अच्छी सेल दर्ज की:2024 की दूसरी छमाही में 6 नए लॉन्च की योजना

  • बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन (बीईवी) की सेल 60% बढ़ी; 2024 की पहली छमाही की सेल में 5% योगदान रहा। 
  • मर्सिडीज-बेंज ने विश्व में अपनी सबसे अधिक बिकने वाली बीईवी, ऑल न्यू EQA 250+ लॉन्च की।
  • मर्सिडीज-बेंज ने भारत में पहली बार 5-सीटर कॉन्फ़िगरेशन में नई EQB 350 4M पेश की।
  • EQA और EQB 350 4M से मर्सिडीज-बेंज बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन (बीईवी) का पोर्टफोलियो मजबूत बनेगा।

नई दिल्ली । “हमारे उत्पादों व सेवाओं में ग्राहकों के निरंतर विश्वास के कारण मर्सिडीज-बेंज भारतीय बाजार में सबसे डिज़ायरेबल लक्ज़री ब्रांड बना हुआ है। नए और अपडेट उत्पाद, ग्राहकों के बेहतर रिटेल अनुभव, ईज़ ऑफ़ ओनरशिप तथा ग्राहकों की सकारात्मक भावनाओं ने पहली छमाही की सेल में हमारा अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन संभव बनाया है। आगामी त्योहारों के लिए हमारे पास सबसे बहुप्रतीक्षित उत्पादों की श्रृंखला है, इसलिए अगली तिमाहियों में हमें यह वृद्धि जारी रहने की उम्मीद है।”

“ग्राहकों का रुझान तेजी से सस्टेनेबल जीवनशैली की ओर बढ़ रहा है और यह परिवर्तन उनके द्वारा चुने गए वाहन से प्रदर्शित होता है। EQA और EQB युवा ग्राहकों पर केंद्रित हैं, जो स्पोर्टी, डायनामिक, अत्यधिक इंट्यूटिव बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन पसंद करते हैं, क्योंकि ये व्यावहारिक हैं और पेट्रोल एवं डीज़ल वाहनों के मुक़ाबले बेहतर ओनरशिप का अनुभव प्रदान करते हैं। जहाँ EQA विश्व में मर्सिडीज-बेंज का सबसे सफल बीईवी है, वहीं EQB 350 युवा परिवारों के लिए एक व्यावहारिक और स्टाइलिश 5-सीटर वाहन है, जो उन्हें लंबी रेंज प्रदान करता है। इसलिए यह शहर और हाईवे दोनों के लिए उपयुक्त है। इन दोनों मॉडलों में बीईवी ओनरशिप का एक आकर्षक, सुविधाजनक और उत्तम अनुभव प्राप्त होता है। भारत में बीईवी के लिए हमारी महत्वाकांक्षी योजना है, जिसमें EQA से लेकर इस साल के अंत तक आने वाली EQS मेबैक एसयूवी तक एक विस्तृत बीईवी पोर्टफोलियो शामिल है।”

-संतोष अय्यर, मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीईओ, मर्सिडीज-बेंज इंडिया

2024 की पहली छमाही की बिक्री:

-9262 यूनिट्स की रिकॉर्ड सेल के साथ भारत में मर्सिडीज-बेंज की अब तक की सबसे अच्छी पहली छमाही (2023 की पहली छमाही: 8528; +9%)

-2024 की पहली छमाही की सेल में एसयूवी का योगदान 55% रहा।

-एक्सक्लूसिव वाहनों की लोकप्रियता बनी रही और टीईवी सेगमेंट की मांग कुल सेल में 25% योगदान के साथ मजबूत बनी रही, 2024 की पहली छमाही में मेबैक पोर्टफोलियो में 108% की वृद्धि हुई।

-2024 की पहली छमाही में बीईवी पोर्टफोलियो कुल सेल में 5% के योगदान के साथ 60% बढ़ा।

EQA और EQB की मुख्य विशेषताएं:

-हाई रिज़ोल्यूशन हेड-अप डिस्प्ले

-डॉल्बी एटमॉस के साथ बर्मेस्टर® सराउंड साउंड सिस्टम | 12 स्पीकर | 710 वॉट पॉवर आउटपुट के साथ श्रेणी में सबसे शक्तिशाली सिस्टम

-ऑगमेंटेड रियलिटी नैविगेशन

-जेस्चर कंट्रोल के साथ MBUX इंटीरियर असिस्टैंट

-THERMOTRONIC® ड्युअल ज़ोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल

-360° कैमरा के साथ PARKTRONIC® पार्किंग पैकेज

-मर्सिडीज मी कनेक्ट की मदद से रिमोट सेवाएँ

-सुरक्षा विशेषताएं: ड्राइवर नी एयरबैग, ब्लाइंड स्पॉट असिस्ट, एक्टिव ब्रेक असिस्ट, PRE-SAFE® सेफ्टी सिस्टम के साथ सात एयरबैग

-19” AMG एलॉय व्हील

EQB की ख़ास विशेषताएं:

-दो पॉवरट्रेन और दो सीटिंग कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध

-EQB 350 4M| AMG लाइन | 5-सीटर

-EQB 250+ | इलेक्ट्रिक आर्ट लाइन | 7-सीटर

-ADAS लेवल 2

-DISTRONIC एक्टिव डिस्टेंस असिस्ट

-एक्टिव लेन कीप असिस्ट

केवल EQB 350 4M में उपलब्ध

मूल्य:

-EQA 250+ का मूल्य 66 लाख रुपये (ऑल इंडिया एक्स-शोरूम) है।

-नई EQB 350 एसयूवी (5-सीटर) का मूल्य 77.5 लाख रुपये (ऑल इंडिया एक्स-शोरूम) है।

-नई EQB 250+ एसयूवी (7-सीटर) का मूल्य 70.90 लाख रुपये (ऑल इंडिया एक्स-शोरूम) है। 2025 में डिलीवरी के लिए बुकिंग जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *