मुठभेड़ में जेसीओ समेत पांच जवान शहीद

श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलएसी) के समीप सूरनकोट इलाके में सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों के हमले में सेना के पांच जवानों के शहीद होने की खबर है। जानकारी के अनुसार, शहीद जवानों में जूनियर कमीशंड ऑफिसर (जेसीओ) भी शामिल है। वहीं, राजौरी जिले में भी एनकाउंटर चल रहा है। सूत्रों ने बताया कि सूरनकोट इलाके में दारा की गली के पास के गांवों में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में ये जवान ‘गंभीर’ रूप से घायल हो गए थे, बाद में एक जूनियर कमीशंड अधिकारी और चार जवानों की मौत हो गई।जम्मू स्थित रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया था कि आतंकवादियों के साथ चल रही मुठभेड़ में, एक जेसीओ और भारतीय सेना के चार जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हालांकि, रक्षा प्रवक्ता ने अभी जवानों के शहीद होने की पुष्टि नहीं की है।रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि खुफिया सूचना के आधार पर सेना ने सोमवार सुबह पुंछ जिले के सूरनकोट में दारा की गली के पास के गांवों की घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था। फिलहाल आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ चल रही है।रिपोर्ट के अनुसार, सुरक्षा बलों ने 4 से 5 आतंकवादियों को घेर लिया है। हालांकि अभी तक आतंकियों के मारे जाने की सूचना नहीं है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस टीम के साथ कई वरिष्ठ अधिकारी भी इलाके में पहुंच गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *