बंशीधर भगत ने यशपाल आर्य को बताया ‘बिन पेंदी का लोटा’

बोले- इलाज कराने की जरूरत
हल्द्वानी। यशपाल आर्य और उनके बेटे संजीव आर्य की घर वापसी के बाद बीजेपी में भूचाल मचा हुआ है। साथ ही बयानबाजी का सिलसिला भी जारी है। इसी कड़ी में कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने यशपाल आर्य पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने यशपाल आर्य को बिन पेंदी का लोटा बताया है। कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत का कहना है कि यशपाल आर्य अपने स्वार्थ के लिए बीजेपी में आए थे और चले गए, लेकिन इससे बीजेपी को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। उन्होंने कहा कि बीजेपी पार्टी पहले भी थी और आगे भी रहेगी। किसी के आने-जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता। भगत ने कहा कि आने वाले दिनों में बीजेपी और मजबूत होगी। प्रदेश में बीजेपी की फिर से सरकार बनेगी। यशपाल आर्य के कांग्रेस में जाने से बीजेपी को कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है। ये लोग मौका देखकर इधर-उधर जाने वाले लोग हैं। ऐसे में आगामी चुनाव में जनता ऐसे लोगों को जवाब देगी।
बीजेपी में घुटन हो रही थी तो इलाज कराते
इतना ही नहीं यशपाल आर्य के बीजेपी में घुटन वाले बयान पर बंशीधर भगत ने कहा कि यशपाल आर्य को अगर घुटन हो रही थी तो उनको इलाज कराने की जरूरत थी। गौर हो कि प्रदेश के कद्दावर नेता यशपाल आर्य और अपने बेटे संजीव आर्य के साथ 11 अक्टूबर को दिल्ली में बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए। जिसके बाद से बीजेपी में सियासी भूचाल मचा हुआ है। बीजेपी के नेता यशपाल आर्य के खिलाफ बयानबाजी कर कांग्रेस को घेरने में लगे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *