सीएम पुष्कर सिंह धामी को बताया खनन प्रेमी

  • हरीश ने दी भाजपा को चुनौती
  • भाजपा अपना व मेरा स्टिंग बड़े पर्दे पर दिखाए
  • कह, उज्याडू बल्द को बाखरी से है बड़ा दुलार

देहरादून। उत्तराखण्ड में जैसे-जैसे विधानसभा का चुनाव नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे राजनैताओं में आरोप-प्रतिआरोप की जंग तेज होती हुई दिखाई दे रही है। कैबिनेट मंत्री रहे यशपाल आर्य के घर वापसी करने के बाद भाजपा-कांग्रेस में एक दूसरे को पढ़कनी देने की होड़ सी लग गई है। हरीश रावत की ओर से बागियों को महापापी कहने के बाद से डॉ. हरक सिंह रावत भी हरीश रावत पर हमलावर है, दो-दो स्थानों से मिली हार को याद दिला रहें है, तो अब हरदा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पर निशाना साधा है। हरीश रावत ने मुख्यमंत्री को खनन प्रेमी होने का गंभीर आरोप लगाया है। हरीश रावत यही नही रूके उन्होने हरक सिंह रावत का नाम लिये बगैर ‘उज्याडू बल्द को बाखरी से है बड़ा दुलार’ का ताना मारा है। गुरूवार को हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर लिखा कि ‘ खनन-प्रेमी हैं मुख्यमंत्री हमार, कर्मकार बोर्ड के घोटाले से न होते शर्मसार, उज्याडू बल्द को बाखरी से है बड़ा दुलार, स्टिंग-स्टिंग कहने से पहले याद करलो टीएसआर कम ऑन भाजपा, हो जाय एक बार, भाजपा का स्टिंग बनाम मेरा स्टिंग, आओ रेंजर्स ग्राउंड देहरादून में दोनों स्टिंग्स, जिसमें मेरा व भाजपा स्टिंग को बड़े पर्दे पर दिखाएं। मेरे पास एक व्यक्ति ताजमहल बेचने आया, मैंने उसके नाम अमेरिकन फेडरल बैंक कर दिया। हरीश रावत ने शायराना अंदाज में सीएम धामी पर जमकर तंज कसा है। अब देखना यह होगा कि क्या सीएम धामी हरीश रावत के आरोपों पर पलटवार करते है, या उनका कोई सिपाहसालार जवाब देने को सामने आता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *