रियलमी ने रियलमी जीटी नियो 2 5जी किया प्रस्तुत

देहरदून। 5जी इनेबल्ड स्मार्टफोन लॉन्च करने वाले भारत के पहले ब्रांड और भारत के सबसे तेजी से विकसित होते हुए टेक्नॉलॉजी ब्रांड, रियलमी ने आज अपनी जीटी सीरीज़ में नया सदस्य, रियलमी जीटी नियो 2 5जी प्रस्तुत किया। यह परफेक्ट बैलेंस प्रदान करने वाला प्रीमियम मिड-रेंज स्मार्टफोन है। जीटी परिवार में नियो के शामिल होने से रियलमी की एक नई शुरुआत हुई है, जिसमें जीटी अत्याधुनिक टेक्नॉलॉजी का प्रतीक है तथा नियो में रियलमी का भविष्य के लिए यूथफुल एवं आशान्वित दृष्टिकोण प्रदर्शित होता है। इस ब्रांड ने एंटरटेनमेंट एवं गेमिंग की श्रेणियों में नए आकर्षक उत्पादों का अनावरण किया, जिनमें रियलमी 4के स्मार्ट टीवी गूगल स्टिक, रियलमी ब्रिक ब्लूटूथ स्पीकर और रियलमी गेमिंग एक्सेसरीज़ शामिल हैं। लॉन्च के बारे में माधव शेठ, वाईस प्रेसिडेंट, रियलमी एवं चीफ एक्ज़िक्यूटिव ऑफिसर, रियलमी इंडिया, यूरोप और लेटिन अमेरिका ने कहा, ‘‘रियलमी ने सदैव से आगे छलांग लगाने (डेयर्ड टू लीप अहेड) का साहस किया है और दुनिया के सबसे तेजी से विकसित होते हुए स्मार्टफोन ब्रांड एवं 5जी लीडर के रूप में रियलमी का मानना है कि हमारे ग्राहकों को सर्वश्रेष्ठ 5जी अनुभव मिलना चाहिए। हमारा उद्देश्य उन्हें सर्वश्रेष्ठ स्मार्टफोन फीचर्स प्रस्तुत करना है। जीटी सीरीज़ में रियलमी जीटी नियो 2 5जी शामिल करने के साथ, हम अपने यूज़र्स को सर्वश्रेष्ठ प्रोसेसर और अत्याधुनिक टेक्नॉलॉजी प्रदान कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हमें यह घोषणा करने की बहुत खुशी है कि हम ‘1प्लस5 प्लस टी’ कार्ययोजना के तहत रियलमी स्मार्ट 4के गूगल टीवी स्टिक, रियलमी ब्रिक ब्लूटूथ स्पीकर और गेमिंग एक्सेसरीज़ के साथ अपने एआईओटी उत्पादों का विस्तार कर रहे हैं। हमने इन नए उत्पादों के साथ उच्च प्रदर्शन करने वाले टेक लाईफस्टाईल का निर्माण करने की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की है। रियलमी जीटी नियो 2 5जी एक प्रीमियम मिड-रेंजर है, जो परफेक्ट बैलेंस प्रदान करता है। यह क्वालकोम स्नैपड्रैगन 870 5जी प्रोसेसर द्वारा पॉवर्ड है। यह अपने सेगमेंट का सर्वश्रेष्ठ प्रोसेसर है और अपने संतुलित प्रदर्शन के लिए मशहूर है। यह शक्तिशाली परफॉर्मेंस और स्थिर अनुभव प्रदान करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *