जिंदगी-मौत से जूझ रहा है मेदनपुर गांव का 23 वर्षीय मयंक

रुद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग जनपद के मेदनपुर गांव निवासी 23 वर्षीय युवक मयंक सिंह जगवाण जौलीग्रांट अस्पताल देहरादून में जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है। परिजन अपने बेटे के उपचार में लाखों रुपए खर्च कर चुके हैं। अब उनके पास अपने बेटे के उपचार के लिए फूटी कौड़ी तक नहीं है।
दरअसल, मेदनपुर गाँव निवासी मयंक जगवाण की किडनी खराब हो गई है। उसकी किडनी का ऑपरेशन होना है।परिजनों ने जौलीग्रांट अस्पताल में डायलिसिस पर ही लाखों रुपये खर्च कर दिए हैं, लेकिन अब ऑपरेशन के लिए उनके पास पैसा नहीं है। मयंक के पिता रामचंद्र सिंह जगवाण ने बताया कि पिछले वर्ष जून माह में ऋषिकेश एम्स में डायलिसिस हुआ था। अभी एक हफ्ते से जौलीग्रांट अस्पताल में हैं और यहां पर भी डायलिसिस किया जा रहा है। डॉक्टर कह रहे हैं कि किडनी ट्रांसप्लांट होनी है। वह किडनी देने के लिए भी तैयार हैं। किडनी ट्रांसप्लांट पर करीब छह-सात लाख का खर्चा बता रहे हैं।लेकिन उनके पास पैसा नहीं है। वहीँ उत्तराखंड क्रांति दल के युवा नेता मोहित डिमरी ने जौलीग्रांट अस्पताल के प्रबंधन से इस संबंध में वार्ता की। उन्होंने कहा कि परिवार की आर्थिक मदद के लिए सरकार के साथ ही स्वयं सेवी संस्थाओं से गुहार लगाई जाएगी। इसके साथ ही आम लोगों से भी आर्थिक मदद की अपील की जा रही है। उन्होंने कहा कि मयंक की जिंदगी बचाने के लिए हरेक व्यक्ति को अपना योगदान देना होगा। यही मानवता की सच्ची सेवा है।
आप इस अकाउंट नंबर में आर्थिक सहयोग कर सकते हैं।
मयंक जगवाण
अकाउंट नम्बर: 721310110002440

IFSC: BKID0007213

गुगल पे- 8171889730

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *