बेतालघाट में स्पेशल कंपोनेंट योजना के तहत बहुद्देशीय रोजगार शिविर का आयोजन

खैरना: समाज कल्याण मंत्री यशपाल आर्य के निर्देशानुसार मंगलवार को विकासखंड बेतालघाट में स्पेशल कंपोनेंट योजना के तहत अनुसूचित जाति के व्यक्तियों के लिए एक दिवसीय बहुद्देशीय रोजगार शिविर का आयोजन किया गया।

जिसमें स्वतः रोजगार से सम्बन्धित 150 फार्मों का वितरण किया गया तथा 35 फॉर्म मौके पर ही बैंक को भेजने हेतु भरे गए । दुकान निर्माण से सम्बन्धित 03 ॠण फॉर्म भी मौके पर भी भरे गए। साथ ही समाज कल्याण विभाग से आए विभिन्न अधिकारियों ने क्षेत्र से आए प्रत्यक व्यक्ति को योजना से सम्बन्धित जानकारी दी और वृद्धा वस्था , विधवा पेंशन , किसान पेंशन, से सम्बन्धित समस्या को भी हल किया गया।

सहायक समाज कल्याण अधिकारी नवीन रावत ने बताया कि रोजगार सम्बन्धित शिविर लगाने का एक मात्र उद्देश्य लोगों को आत्म निर्भर बनाने पर जोर दिया जाने से है।

इस दौरान खण्ड विकास अधिकारी हरिशंकर पाण्डेय ,सहायक समाज कल्यण अधिकारी नवीन रावत, पवन कनवाल (मैनेजर उत्तराखंड ग्रामीण बैंक) अविनाश नगरकोटी (मैनेजर बैंक ऑफ बड़ौदा ) राम, ग्राम प्रधान बसगांव प्रेम आर्या, प्रधान पटोड़ी कैलाश पंत, सहायक खंड विकास अधिकारी एन के शर्मा , निगम कार्यलय बलबीर सिंह,निगम कार्यलयवीरेंद्र सिंह,राहुल आर्य जी,तथा क्षेत्र पंचायत सदस्य घोरिया हल्सो नवीन चन्द्र दीप ,रीखाड़ी जी शिविर में उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *