धामी ने किया दस दिवसीय राष्ट्रीय सरस मेले का शुभारंभ

  • कोरोना महामारी के समय प्रभावित उद्योगों, कामगारों व समूहों को दिया गया राहत पैकेजःसीएम
  • कच्चा माल या उत्पादित सामान न बिकने पर ब्याज देने का काम भी सरकार ने किया
  • प्रधानमंत्री मोदी ने दिया है लोकल फॉर वॉकल का मंत्र

रूद्रपुर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि कोरोना माहमारी के समय उद्योग-धन्धे, कामगारों के साथ ही सरकारों का राजस्व भी प्रभावित हुआ था, इसके बावजूद सरकार की ओर से समूहों का राहत पैकेज देने के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में भी राहत पैकेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि आर्थिकीय वृद्धि के लिए मेहनत से काम करने वाली बहनों के साथ सरकार खड़ी है। उन्होंने कहा कि समूहों को 5 लाख रुपये तक का ब्याज रहित लोन उपलब्ध कराया जा रहा है।
गुरूवार को मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय सरस मेला-2021 का शुभारम्भ प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दीप जलाकर कर किया। मेले में आये हुए 147 स्वयं सहायता समूहों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार ने 119 करोड का पैकेज राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत उन महिला समूहों के लिए दिया है जो कोई ने कोई हुनर रखती है। उन्होने कहा इस जनपद के 15 क्लस्टर समूहो को 5 लाख रूपये प्रति क्लस्टर में 90 लाख की धनराशि अवमुक्त की गई है। उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूहों, ग्राम संगठनों, क्लस्टरों से जुड़ी बहनों के लिए लगातार काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल मे समूहों का कच्चा माल बेकार हुआ या उत्पादित सामान बिक नही पाया था, उनका ब्याज देने का काम भी किया है। उन्होंने कहा कि विभिन्न समूहों की महिलाए अच्छी कारीगरी कर, विश्व स्तरीय उत्पाद बनाती हैं, विश्व स्तरीय कामनियॉ के पास भी उनका तोड़ नही है। उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूहों की बहने अन्य महिलाओं को समूह से जोड़ते हुए आजीविका से जोड़ती हैं तथा मेहनत व लगन से काम करती हैं। उन्होंने कहा कि 12 हजार नौकरियां निकाल चुके हैं तथा 12 हजार पर प्रक्रिया चल रही है, उन्होंने कहा कि 24000 पदों के भर जाने मात्र से बेरोजगारी दूर नही होगी, रोजगार एंव स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए विभिन रोजगारपरक योजनाएं चलाई जा रही हैं, वीर चंद्र सिंह गढ़वाली योजना में सब्जिडी राशि 15 से बढाकर 25 लाख की है। उन्होंने कहा कि यदि कोई स्वरोजगार अपनाना चाहते हैं तो धनराशि की कोई कमी नहीं है। स्वरोजगार एंव राज्य के आर्थिकीय संसाधनों में वृद्धि के लिए शीघ्रता से लोन मुहैया कराने के निर्देश बैंकों को दिए गए हैं। उन्होने कहा ऋण के लिए बैंक मे आने वाली परेशानियों को देखते हुए हमने बैंको को निर्देश दिये है स्थानीय स्तर पर कैंप लगाकर 15 दिसम्बर तक सभी आवेदनों की स्क्रूटनी कर बैंक ऋण उपलब्ध कराये। उन्होंने कहा कि रोजगार मेलों के माध्यम से एक ही स्थान पर सभी सुविधाएं देते हुए शीघ्रता से लोन स्वीकृत करने का कार्य किया जा रहा है। स्वरोजगार के इच्छुक व्यत्तिफयों को विभिन्न रोजगारपरक योजनाओं में लोन स्वीकृति के लिए 4 माह में 4 बैठकें आयोजित की जा चुकी हैं तथा बैंकों के लिए 15 दिसम्बर की डेड लाइन निर्धारित की है। उन्होने प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होने लाकल फॉर वॉकल का मंत्र दिया है जिसके तहत प्रतिभाओं को आगे आने का मौका मिले, उनके उत्पादों को बाजार मिले। उन्होने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उत्तराखण्ड की विशेष चिंता रहती है, उत्तराखण्ड एकमात्र ऐसा प्रदेश है जिसमें दो एम्स है ताकि लोगो एम्स की तरह सारी चिकित्सा सुविधाएं मिल सके। उन्होने कहा केन्द्र सरकार के सहयोग से टनकपुर से बागेश्वर रेल लाईन की मंजूरी मिल गई है साथ ही तराई-भावर की लाइफलाइन जमरानी बांध परियोजना की भी मंजूरी मिल चुकी है। उन्होने बताया महामारी में जो बच्चे अनाथ हो गए है उन्हे वात्सल्य योजना के तहत 3000 प्रतिमाह भरण-पोषण के लिए भत्ता तथा शिक्षा का खर्च प्रदेश सरकार की ओर से किया जा रहा है। नवजात बच्चों की माताओं को जरूरी सामान की महालक्ष्मी किट दी जा रही है। उन्होने बताया स्वास्थ के क्षेत्र मे आयुष्मान भारत योजना जिन गरीबों के पास संसाधन नही है उनकी बीमारी में 05 लाख तक स्वास्थ खर्च सरकार की ओर से किया जायेगा। उन्होने बताया हमारी सरकार ने गन्ने की अगेती प्रजाति का मूल्य 355 प्रति कुन्तल तथा सामान्य प्रजाति का मूल्य 345 रूपये प्रति कुन्तल किया है। उन्होने कहा प्रदेश सरकार की ओर से हर वर्ग, हर क्षेत्र के लिए योजनाएं बनाई जा रही है। उन्होने बताया अभी तक हमारी सरकार ने 500 से अधिक फैसले लिए है, जिनका शासनादेश भी जारी हो चुका है। उन्होने कहा वर्ष 2025 तक जब हम उत्तराखण्ड की रजत जयंती मना रहे होंगे उस वत्तफ उत्तराखण्ड देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य होगा, ये हमारा लक्ष्य है इसके लिए रोडमैप तैयार किया जा रहा है। धामी ने स्वयं सहायता समूहों की ओर से लगाये गये स्टॉलों का निरीक्षण भी किया। इस अवसर पर जनपद प्रभारी मंत्री स्वामी यतीश्वरानन्द ने भी अपने विचार रखे। जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने मुख्यमंत्री धामी को तथा मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगई ने प्रभारी मंत्री स्वामी यतीश्वरानन्द महाराज को आभार पत्र व पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विधायक राजकुमार ठुकराल, राजेश शुक्ला, अध्यक्ष वन विकास निगम सुरेश परिहार, जिलाध्यक्ष शिव अरोरा, विकास शर्मा, सचिव अमित नेगी, डीआईजी नीलेश आनन्द भरणे, एसएसपी दलीप सिंह कुंवर, अपर जिलाधिकारी जय भारत सिंह, ललित नारायण मिश्र, मुख्य नगर आयुक्त विशाल मिश्रा, जिला विकास अधिकारी डॉ. महेश कुमार, जिला युवा कल्याण अधिकारी मोहन सिंह नगन्याल, जिला कार्यक्रम अधिकारी उदय प्रताप सिंह,जिला बचत अधिकारी पल्लवी बिष्ट, जिला प्रोवेशन अधिकारी वर्षा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *