सीएम धामी ने विभिन्न विकास कार्यों के लिए प्रदान की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति

देहरादून । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विभिन्न विकास कार्यों के लिए प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। मुख्यमंत्री ने विधानसभा क्षेत्र थराली के तहत ग्वालदम-बैजनाथ मोटर मार्ग के ताल से बीनातोली तक 03 कि०मी० मोटर मार्ग का पी०सी० से निर्माण के लिए 58.89 लाख रूपये, जनपद उत्तरकाशी के नगर पंचायत, पुरोला में पार्किंग के निर्माण के लिए 1 करोड़ रूपये, विधानसभा क्षेत्र सहसपुर में ग्राम पंचायत नौगांव बाती बस्ती के आंतरिक मार्ग व पीपल चौक से डीबीआईटी तक इण्टरलॉकिंग टाईल्स द्वारा निर्माण के लिए 82.44 लाख रूपये, विधानसभा क्षेत्र यमुनोत्री में सिलक्यारा से मंजगांव तक मोटर मार्ग का नवनिर्माण  के लिए 1 करोड़ 5 लाख रूपये, विधानसभा क्षेत्र यमुनोत्री के तहत विभिन्न 03 निर्माण कार्यों के लिए 1 करोड़ 6 लाख रूपये, विधानसभा क्षेत्र ज्वालापुर के तहत विभिन्न 11 निर्माण कार्यों के लिए 7 करोड़ 27 लाख रूपये, विधानसभा क्षेत्र खानपुर के तहत हस्तमौली से सोलानी नदी घाट पर आर.सी.सी.ध्प्रीस्ट्रेस (डबल लेन) मोटर सेतु एवं पहुंच मार्ग के निर्माण के लिए 44.82 लाख रूपये की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने विधानसभा क्षेत्र पुरोला में बिजोरी भौंती मोटर मार्ग के निर्माण के लिए 1 करोड़ 10 लाख रूपये, विधानसभा क्षेत्र खटीमा के तहत डिवाईडर, स्ट्रीट लाइट एवं फुटपाथ का निर्माण कार्य, खटीमा-मझौला राज्य मार्ग में किमी० 1.00 में चौड़ीकरण एवं पेव्ड सोलर तथा खटीमा मेलाघाट मार्ग में पेव्ड सोल्डर निर्माण व सौन्दर्यीकरण के लिए 1 करोड़ 78 लाख रूपये, विधानसभा क्षेत्र खटीमा के तहत विभिन्न 03 निर्माण कार्यों के लिए 1 करोड़ 3 लाख रूपये, विधानसभा क्षेत्र द्वाराहाट के तहत नौलाकोट से बगड़गांव की ओर गगास नदी पर पैदल सेतु के नवनिर्माण के लिए 3.87 लाख रूपये, विधानसभा क्षेत्र सहसपुर में आंतरिक मार्ग एवं नाली निर्माण के लिए 1 करोड़ 29 लाख रूपये, विधानसभा क्षेत्र भीमताल के तहत काठगोदाम-हैड़ाखान-साननी बैण्ड – सिमलिया मोटर मार्ग में वैकल्पिक मार्ग का पुनर्निर्माण एवं सुधार कार्य के लिए 1 करोड़ 70 लाख रूपये, विधानसभा क्षेत्र रूद्रप्रयाग के तहत विभिन्न 08 निर्माण कार्यों के लिए 4 करोड़ 57 लाख रूपये, विधानसभा क्षेत्र ऋषिकेश में विभिन्न 07 निर्माण कार्यों के लिए 4 करोड़ 11 लाख रूपये, सी०आर०आई०एफ० के तहत जनपद देहरादून के विकासखण्ड डोईवाला में भानियावाला- ऋषिकेश मोटर मार्ग में किमी015 में 280 मीटर स्पान के पीएवडी गार्डर सेतु के निर्माण के लिए 16 करोड़ 19 लाख रूपये, कक्षा 9 से 12 तक के अध्ययनरत् सामान्य व पिछड़ी जाति छात्र-छात्राओं को भी एसएसी/एसटी छात्र-छात्राओं की भाँति निःशुल्क पाठ्य-पुस्तकें उपलब्ध कराये जाने के लिए 21 करोड़ 25 लाख रूपये, जनपद टिहरी गढ़वाल के विकासखण्ड जाखणीधार के तहत ग्राम मन्दार में 200 मीट्रिक टन क्षमता के राजकीय खाद्यान्न गोदाम निर्माण के लिए 99.48 लाख रूपये, जनपद पिथौरागढ़ के विकासखण्ड गंगोलीहाट की वासुकीनाग (जीओवी) पम्पिंग पेयजल योजना के लिए 37 करोड़ 57 लाख रूपये एवं स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट टैक्नोलॉजी एण्ड न्यूट्रीशन संस्थान, नई टिहरी के भवन निर्माण के लिए 15 करोड़ 6 लाख रूपये की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *