कोरोना का शतक:118 नए पॉजिटिव आने से बढी चुनौती

  • एक मरीज की मौत, सक्रिय मामले बढ़कर हुए 367
  • दून में सबसे ज्यादा 85 नए मामले आए सामने
  • बढ़ते मरीजों के मामले बढ़ा रहे सरकार और स्वास्थ्य विभाग की चिंता

देहरादून। उत्तराखण्ड में कोरोना के नजरिये से नए साल का पहला ही दिन भारी पड़ा है। लंबे समय बाद राज्य में कोरोना के 118 मरीज मिले हैं। राजधानी देहरादून में  भी कोरोना ने विस्फोट किया है और संक्रमित 85 नए पॉजिटिव सामने आए हैं। वहीं एक मरीज की मौत हुई है। जबकि 34 लोग ठीक होकर घर लौटे हैं। प्रदेश में अब एक्टिव केसों की संख्या 367 पहुंच गई है। उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग से जारी हैल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में अभी तक कोरोना के कुल 345205 मरीज सामने आ चुके हैं। इनमें से 331184 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। प्रदेश में रिकवरी रेट 95.94 प्रतिशत है। शनिवार को अल्मोड़ा के रानीखेत आर्मी हॉस्पिटल में एक कोरोना मरीज की मौत हुई है। जिसके बाद उत्तराखंड में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 7419 पहुंच गया है। डेथ रेट 2.15 प्रतिशत है। शनिवार को सबसे ज्यादा कोराना मरीज देहरादून में 85, हरिद्वार में 8, नैनीताल में 7, पौड़ी में 7, उधम सिंह नगर में 2, उत्तरकाशी 1, अल्मोड़ा में 5 और बागेश्वर में 3 नए मामले सामने आए हैं। वहीं रुद्रप्रयाग जिले में एक भी एक्टिव केस नहीं हैं। जबकि, सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज देहरादून जिले में हैं। जहां 182 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है। प्रदेश में बढ़ते मरीजों के मामले सरकार और स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा रहे है। मरीजों के आंकड़ों में उछाल से चुनौतियां बढ़नी शुरू हो गई हैं।

दून में फिर से स्पीड पकडने लगा कोरोना संक्रमण का असर
देहरादून। जनपद में पिछले कई दिनों से कोरोना मरीजों के मामलों में लगातार उछाल आ रहा है। यहां कोरोना संक्रमण लगातार स्पीड पकड़ रहा है। शनिवार को मिले 85 नए मरीज इस बात का सबूत है कि दून में कोरोना फिर से तेज हो रहा है।

प्रदेश में 27454 को लगी वैक्सीन

देहरादून। उत्तराखंड में कोविड वैक्सीनेशन प्रदेश में शनिवार को 27454 लोगों का कोविड वैक्सीनेशन हुआ है। अब तक 7784673 को सिंगल डोज दी जा चुकी है। जबकि 6398316 को दोनों डोज लग चुकी है। 18 से 44 आयु वर्ग में अब तक 4746943 को सिंगल डोज और 3702089 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं। वहीं 45 आयु वर्ग में अभी तक कुल 2729299 को सिंगल डोज और 2400456 को दोनों डोज लग चुकी हैं।  लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं। प्रदेश में ओमिक्रोन वेरियंट के साथ ही कोरोना के नए मरीज मिलने में भी तेजी आ रही है। मगर वैक्सीनेशन अभियान अभी कुछ धीमा चल रहा है। उत्तराखण्ड में हालांकि लगातार लोगों को कोरोना से बचाव को टीका लगाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *