भाजपा ने 9 प्रत्याशियों की दूसरी सूची की जारी

  • रुद्रपुर से राजकुमार ठुकराल का टिकट काटा
  • अब तक 68 प्रत्याशियों के नामों का हो चुका है ऐलान
  • 2 प्रत्याशियों  की घोषणा जल्द होने की उम्मीद

देहरादून ।उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने नौ और प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की है। बुधवार को जारी सूची में झबरेड़ा सुरक्षित सीट से विधायक देशराज कंडवाल का टिकट काटते हुए राजपाल सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है । वही रुद्रपुर से राजकुमार ठुकराल का टिकट काटकर शिव अरोड़ा को दिया गया है। अन्य प्रत्याशियों में केदारनाथ से शैला रानी रावत, पिरान कलियर से मुनीश सैनी, कोटद्वार से रितु भूषण खंडूरी, रानीखेत से प्रमोद नैनवाल, जागेश्वर से मोहन सिंह बिष्ट, हल्द्वानी से जोगिंदर पाल सिंह रौतेला और रुद्रपुर से राजकुमार ठुकराल का टिकट काटते हुए शिव अरोड़ा को उम्मीदवार बनाया गया है। उल्लेखनीय है कि झबरेड़ा से देशराज कंडवाल का टिकट कटने की संभावनाएं पहले से ही जताई जा रही थी। वही रुद्रपुर से राजकुमार ठुकराल का टिकट कटने की भी चर्चा थी।  ज्ञात हो कि इससे पहले भाजपा ने अपनी पहली सूची में 59 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया था। अब दूसरी सूची में 9 और दावेदारों को टिकट दिया गया है। अब तक भाजपा की ओर से उत्तराखंड के लिए 68 प्रत्याशी घोषित किए जा चुके हैं। अब केवल 2 विधानसभा सीटों पर ही प्रत्याशियों के नामों का ऐलान होना बाकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *