विधानसभा चुनावः प्रधानमंत्री मोदी जनता को आज करेंगे दिल्ली से वर्चुअली संबोधित

  • 6 फरवरी को पौड़ी, 8 फरवरी को टिहरी, 10 फरवरी को हरिद्वार व 12 फरवरी को नैनीताल लोकसभा सीट पर होगा संबोधन
  • भाजपा ने कार्यक्रम को सुनने के लिए तैयारियां की पूरी, चुनाव प्रचार को मिलेगी गति
  • अल्मोड़ा पिथौरागढ़ सीट से सांसद हैं अजय टम्टा

देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार महा अभियान के आगाज करने के बाद भाजपा ने अब इसे धार देने के लिए और ज्यादा कमर कस ली है। भाजपा राज्य मेें चुनाव प्रचार को तेज करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के वर्चुअल कार्यक्रम फाइनल कर रही है। प्रधानमंत्री मोदी की वर्चुअल रैलियों के कार्यक्रम लगभग फाइनल हो गए हैं। प्रधानमंत्री मोदी उत्तराखंड में पांच वर्चुअल रैलियां करेंगे। इन रैलियों को लेकर तेजी से तैयारियों को अन्तिम रूप दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली से पहली वर्चुअल रैली में 4 फरवरी को अल्मोड़ा- पिथौरागढ़ लोकसभा सीट के चार जिलों अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत और पिथौरागढ़ के मतदाताओं को वर्चुअली संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम को जन चौपाल नाम दिया गया है। अल्मोड़ा लोकसभा सीट से अजय टम्टा भाजपा सांसद हैं। प्रधानमंत्री का कुमाऊं के इन चार जिलों के मतदाताओं के लिए संबोधन सुबह 11 बजे शुरू होगा। प्रधानमंत्री मोदी 6 फरवरी को दूसरी वर्चुअल जनसभा करेंगे। मोदी पौड़ी लोकसभा सीट के मतदाताओं को संबोधित करेंगे। पौड़ी लोकसभा सीट में पौड़ी, चमोली, रुद्रप्रयाग जनपद आते हैं। पौड़ी लोकसभा सीट से तीरथ सिंह रावत भाजपा के सांसद हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 फरवरी को टिहरी लोकसभा सीट के मतदाताओं को संबोधित करेंगे। टिहरी लोकसभा सीट में टिहरी और उत्तरकाशी जिले आते हैं। देहरादून जिले का भी कुछ हिस्सा इस लोकसभा सीट में आता है। टिहरी लोकसभा सीट से माला राज्यलक्ष्मी भाजपा की सांसद हैं। प्रधानमंत्री मोदी 10 फरवरी को हरिद्वार लोकसभा सीट को संबोधित करेंगे। हरिद्वार जिले में 11 विधानसभा सीटें हैं। इस तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने वर्चुअल संबोधन से इन 11 सीटों के मतदाताओं को कवर करेंगेे। हरिद्वार लोकसभा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक भाजपा के सांसद हैं। 12 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नैनीताल लोकसभा सीट के मतदाताओं को संबोधित करेंगे। नैनीताल लोकसभा सीट में नैनीताल और उधमसिंह नगर जिले आते हैं। अजय भट्ट नैनीताल लोकसभा सीट से भाजपा के सांसद हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *