जिले में आचार संहिता उल्लंघन की 3292 शिकायतें दर्ज हुईं

पौड़ी। सामान्य विधानसभा चुनाव-2022 के तहत जनपद में स्थापित कंट्रोल रूमों में नियमित रूप से कार्मिक अपनी सेवाएं दे रहें हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे के निर्देशन पर समस्त कार्मिक प्रतिदिन की सूचना एकत्रित कर संबंधित अधिकारी को प्रस्तुत कर रहे हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी समय-समय पर कंट्रोल रूमों का निरीक्षण कर संबंधित कार्मिकों से प्रतिदिन की जानकारी हासिल कर रहे हैं। जनपद मुख्यालय में एमसीएमसी कंट्रोल रूम, निर्वाचन कंट्रोल रूम, 1950 कंट्रोल रूम, सी-विजिल सहित अन्य कंट्रोल रूम बनाये गये हैं। कंट्रोल रूम 1950 से प्राप्त जानकारी के अनुसार मतदाता सूची में दर्ज नाम तथा निर्वाचन संबंधित अन्य जानकारी लेने हेतु लोगों द्वारा सम्पर्क किया जा रहा है। जिसमें अब तक 1783 लोगों ने वोटर आईडी सुधार संबंधित जानकारी, मतदाता सूची व अपने नाम की जानकारी ली है। साथ ही सी-विजिल कंट्रोल रूम से प्राप्त जानकारी के अनुसार आचार संहिता का उलघंन हेतु जनपद के समस्त विधानसभाओं से कुल 3292 शिकायतें दर्ज हुई है। जिसमें संबंधित विधानसभा के आरओ द्वारा अपने-अपने क्षेत्र के समस्त शिकायतों का निस्तारण किया गया है। वहीं सुविधा पोर्टल से ऑनलाइन माध्यम से अभी तक कुल 389 परमिशन विभिन्न राजनैतिक पार्टियों द्वारा ली गई है जबकि आज 44 परमिशन पार्टियों द्वारा ली गई। इसके साथ ही विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 में डाक मतपत्रों के माध्यम से 4 फरवरी 2022 तक निर्वाचन ड्यूटी में तैनात मतदान कार्मिकों द्वारा विधानसभा वार कुल 872 डाक मतपत्रों के लिफाफे प्राप्त हुए हैं, जिसमें यमकेश्वर विधान सभा से 81, पौड़ी 280, श्रीनगर 213, चौब्बट्टाखाल 72, लैंसडौन 72 तथा कोटद्वार विधानसभा के लिए 154 डाक मतपत्र के लिफाफे प्राप्त हुए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *