उत्तराखण्ड की 70 विधानसभा सीटों पर 8172173 मतदाता करेंगे मतदान

  • मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने दी जानकारी
  • प्रदेश में 11697 मतदेय स्थल बनाये गए
  • कुल मतदाताओं में 4238890 पुरुष और 3932995 महिला शामिल

देहरादून। उत्तराखण्ड़ में 14 फरवरी को 70 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा। मतदान की सभी तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में कुल 11,697 मतदेय स्थल हैं, जिन पर प्रदेश के सामान्य कुल 8172173 मतदाता अपने मतदान का प्रयोग करेंगे। इसमें 4238890 पुरुष, 3932995 महिला और 288 अन्य मतदाता हैं।
वहीं प्रदेश में 94471 सर्विस मतदाता हैं। वहीं उत्तरकाशी में 1, चमोली में 9 और पिथौरागढ़ में 14 मतदेय स्थल ऐसे हैं। जिनका स्थान भौगोलिक परिस्थितियों की वजह से बदला गया है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने देहरादून में प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि चुनाव के दौरान किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए चुनाव आयोग से हेलीकॉप्टर की मांग की है और उम्मीद है कि गढ़वाल और कुमाऊं के लिए दो हेलीकॉप्टर मिल सकते हैं। इसके साथ ही महिलाओं के लिए इस बार सखी पोलिंग बूथ भी बनाया है, जिनकी संख्या 101 है। इसके अलावा मॉडल बूथ भी बनाए गए हैं, जिनकी संख्या 156 है। हरिद्वार में 24 और देहरादून में 23 मॉडल बूथ बनाए गए हैं। वहीं हरिद्वार के खानपुर विधानसभा के नगला इमारती और उधमसिंह नगर के जसपुर विधानसभा के गढ़ी नेगी मतदेय स्थल में सबसे ज्यादा 1248 मतदाता हैं। साथ ही कोटद्वार विधानसभा के ढिकाला में सबसे कम 14 मतदाता हैं। प्रदेश में 14 फरवरी को एक साथ 70 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा। मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मतदाताओं को लगातार मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है। लगातार जिला निर्वाचन कार्यालयों की ओर से कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *