बोले प्रधानमंत्री मोदी, ओआरओपी को लेकर सालों से झूठ बोलती रही कांग्रेस

  • रावत का सियासत के लिए इस्तमाल कर रही है कांग्रेस
  • कांग्रेस ने जनरल रावत को सड़क का गुंडा कह डाला था

श्रीनगर। उत्तराखंड का सभी दाणा सयाणों, दीदी-भुलियों, चची-बोडियों और भै-बैणों…आप सब्यू थैं म्यारू प्रणाम। आशा करदा च आप लोग कुशल मंगल होला.. मि आप लोगों थैं सेवा लगाणूं छौं (उत्तराखंड के सभी बुजुर्गों-नौजवानों, बहनों, चाची-ताई और भाई-बहनों, सभी को मेरा प्रणाम। आप सभी मेरा प्रणाम स्वीकार करें और मुझे अपना आशीर्वाद दें)…आप स्वीकार करां…कुछ इस तरह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देवभूमि उत्तराखंड की जड़ों को छूते हुए अपने संबोधन की शुरुआत की। गढ़वाली बोली में उनके संबोधन की शुरुआत हुई तो जनसभा में शामिल उत्तराखंडवासी बेहद उत्साहित हो उठे और तालियों की गड़गड़ाहट एनआईटी मैदान से गूंज उठा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पौड़ी जिले के श्रीनगर में भाजपा प्रत्याशी डॉ. धन सिंह रावत के लिए एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने जहां केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों को गिनाया तो वहीं विपक्षी दलों कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर भी जमकर निशाना साधा।विजय संकल्प सभा में श्रीनगर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस को आडे हाथ लेते हुए कहा कि दिवगंत जनरल बिपिन रावत के नाम पर भी कांग्रेस राजनीति करने से बाज नहीं आ रही है। कांग्रेस अब जनरल बिपिन रावत के कट-आउट लगाकर जनता से वोट मांग रही है, जबकि हकीकत यह है रावत को सीडीएस बनाने पर भी कांग्रेस ने सवाल खड़े किए थे। जब भारतीय सेना ने पाकिस्तान के अड्डों पर सर्जिकल स्ट्राइक की तक ये लोग सेना पर ही सवाल उठाते रहें और सबुत मांगते रहें। कांग्रेस के नेता कभी देश के पहले सीडीएस बिपिन रावत को सड़क का गुंडा कह डाला था। कांग्रेस पार्टी वह पार्टी है जिसने जनता को लूटने ओर शहिदों का अपमान करने का काम किया है। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेेस वोट के लिए जनरल विपिन रावत का सियासत के लिए इस्तमाल कर रहें है। उन्हे जवाब देने की जिम्मेदारी उत्तराखंड़ के लोगों की है। कहा कि जिन की सोच सत्ता के सुख पाने के लिए सीमित हो वो बलिदान और देश सेवा का मूल्य नहीं समझते। गुरूवार को एनआईटी मैदान में जनता को सम्बोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये लोग इतने सालों तक सत्ता में थे, लेकिन ’’वन रैंक वन पेंशन’’ को लेकर झूठ बोलते रहे। जब केंद्र में बीजेपी की सरकार बनी तो ’’वन रैंक, वन पेंशन’’ की व्यवस्था लागू की। ये भी भाजपा सरकार ही है, जो देहरादून में उत्तराखंड के शहीदों के सम्मान में सैन्य धाम बना रही है। पीएम ने कहा जब अलग उत्तराखंड राज्य बना था, अटल बिहारी बाजपेयी ने आपके सपनों को पूरा करने का संकल्प लिया था वह सपना भाजपा ने ही पूरा किया। लेकिन दुर्भाग्य से इस प्रदेश की कमान कई साल के लिए उनके हाथों में गई जिन्होंने हमेशा उत्तराखंड का जन्म ही रोक दिया था। उन्होंने हमारे सपनों को कुलचने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी। जब दोनों जगह उनकी सरकार थी तब उत्तराखंड को ब्रेक लगाकर पीछे धकेला गया। 2014 के बाद एक ब्रेक हटा, लेकिन देहरादून वाला ब्रेक लगा था। 2017 में वह ब्रेक भी हटा दिया। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जब सत्ता में थे तो चार धाम की याद नहीं आई अब चार धाम की याद क्यों आ रही है। कहा भाजपा के लिए चार धाम और देव भूमि विकास, संस्कृति व आस्था का समर्पण है। कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री डा. रमेश पोखरियाल, गढ़वाल सासंद तीरथ सिंह रावत, राज्य सभा सासंद अनिल बलुनी, श्रीनगर विधानसभा प्रत्याशी डा. धन सिंह रावत, देवप्रयाग के विनोद कंडारी, पौड़ी से राजकुमार पौरी, रूद्रप्रयाग से भरत चौधरी, माबर सिंह रावत, भाजपा जिला अध्यक्ष संपत सिंह रावत, अमर देही शाह, नरेंद्र सिंह रावत, गणेश भट्ट, पंकज सती आदि मौजूद रहे।

14 फरवरी को वंशवाद और परिवारवाद को ब्लॉक कर दें…पीएम
श्रीनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 14 फरवरी को बेईमानी व भ्रष्टाचार को रोक दें। वंशवाद और परिवारवाद को ब्लॉक कर दें व सांप्रदायिकतावाद एवं तुष्टिकरण को देवभूमि से बाहर का रास्ता दिखा दें। कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस की एक ही पहचान रही कि जब वह सत्ता में आती है तो इनका भ्रष्टाचार बेलगाम हो जाता है। और सत्ता जाने पर पूरे ताकत षडयंत्र में लगा देते है। उत्तराखंड से लोक सभा में बिग जीरो व विधानसभा में भी पांच साल से बाहर हैं, जिससे यह कांग्रेसी भड़के हुए हैं। तुष्टिकरण व वोट बैंक वाला फार्मूला अपना रहे हैं। किस तरह की यूनिवर्सिटी को लाना चाहते हैं यह सब जान रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं माताओं, बहनों को कभी निराश नहीं होने दूंगा। आपका आशीर्वाद मुझे शक्ति देता है।

सीडीएस जनरल विपिन रावत की स्मृतियां मुझे भावुक कर देती है…पीएम
श्रीनगर। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उत्तराखंड़ के लोगों ने हमेशा सजग प्रहरी के तरह देश की रक्षा की है। आज पौड़ी गढ़वाल के वीर सपूत जनरल विपिन रावत की स्मृतियां आज मुझे भावुक कर रही है। उन्होने देश को दिखाया की उत्तराखंड़ के लोगों के पास न केवल पहाड़ जैसे साहस होता है बल्कि हिमालय जैसी ऊंची सोच भी होती है।

प्रधानमंत्री मोदी ने गिनाई डबल इंजन की उपब्धियां
श्रीनगर। ऑलवेदर रोड, ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन के निर्माण और केदार धाम में 2017 में पुनर्निर्माण, जन जीवन मिशन के अंतर्गत 8 लाख को पानी पिलाना आदि उपलब्धियां बताते हुए कहा कि अब उत्तराखंड में हेली सेवाएं भी शुरू की जा रही हैं। बजट को लेकर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जो बजट लेकर आई है उसका लाभ भी उत्तराखंड को मिलेगा। बजट में पर्वतमाला प्रोजेक्ट की घोषणा की गई है। पहाड़ों में रोपवे निर्माण व गंगा किनारे नैचुरल फार्मिंग को बढ़ावा देने को लेकर कई निर्णय लिए गए हैं।ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने अभूतपूर्व काम किया है। इन कामों को देखकर विपक्षी बौखलाए रहते हैं। कहा यदि ये गलती से सत्ता में आ गए तो भाजपा के सारे काम रोक देंगे। जो भी अच्छे-अच्छे काम हो रहे हैं वह उत्तराखंड के विकास के लिए यह पुण्य कार्य निरंतर होते रहने देना चाहिए। कहा आप की सेवा करना मेरे लिए पुण्य ही है। कहा पर्यटन और रोजगार के विकास के लिए जो काम चल रहे हैं उन्हें गति से चालने के लिए 14 फरवरी को पहले मतदान और फिर जलपान होना चाहिए। अंत में उन्होंने कहा कि आज जो मिजाज आप लोगों ने दिखाया है उसके ये दृश्य अपने आप में दिखा रहा है कि फिर एक बार भाजपा सरकार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *