पांच करोड़ की क्रिप्टो करेंसी धोखाधड़ी में महिला सहित दो को दबोचा

विकासनगर। अलग-अलग कंपनियों में पैसा लगाकर अधिक से अधिक लाभांश दिलाने का झांसा देकर पांच करोड़ रूपए की ठगी करने वाले एक पुरूष व महिला को विकासनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। ठगी करने वाले महिला व पुरूष पिछले कई महीनों से फरार चल रहे थे। ठगी के इस मामले की जांच एसटीएफ के माध्यम से की जा रही है। विकासनगर के ढालीपुर में कार्यालय खोलकर मुम्बई के लोखंडवाला आजादनगर निवासी कैलाश खत्री पुत्र प्रेम सिंह व शताक्षी शुभम पुत्री अमरीश कुमार ने देहरादून से लेकर पछवादून तक के कई निवासियों से पांच करोड़ से अधिक की ठगी की थी। इस संबंध में देहरादून के विशाल कालोनी बजंरावाला निवासी प्रवीण गुंसाई पुत्र सूरत सिंह गुंसाई ने सितंबर 2021 में विकासनगर कोतवाली में तहरीर देकर दोनों के विरूद्ध ठगी का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस को दी गई तहरीर में वादी ने कहा था कि आरोपी महिला व पुरूष विभिन्न कंपनियों में पैसा लगाने के नाम पर क्षेत्रवासियों से पांच करोड़ रूपए एकत्रित करके फरार हो गए हैं।
तहरीर में कहा गया है कि आरोपियों ने उनके कहने के मुताबिक पैसा देने वाले ग्राहकों को आरोपियों ने तीन माह तक लाभांश की रकम लौटाकर अपना विश्वास जमाने का प्रयास भी किया। लेकिन पैसा अधिक इकट्ठा हो जाने के बाद दोनों आरोपी कार्यालय को बंद करके फरार हो गए। ठगी के मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए उसे एसटीएफ को सौंप दिया गया था। विकासनगर कोतवाली प्रभारी रविंद्र शाह ने बताया कि एसटीएफ व विकासनगर पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सर्विलांस व मुखबिरों की मदद ली। जिसके आधार पर कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को तेलांगना के हैदराबाद स्थित होटल अमीरपेट से गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि आरोपियों को हैदराबाद के नामीपाली एसीसीएम कोर्ट से ट्रांजिस्ट रिमांड लेकर विकासनगर थाना लाया गया। उन्होंने बताया कि आरोपियों से पूछताछ के बाद उन्हें न्यायालय के सामने प्रस्तुत किया जाएगा। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में निरीक्षक महेश्वर प्रसाद पूर्वाल एसटीएफ देहरादून, महिला एसआई प्रतिभा एसटीएफ देहरादून, हैड कांस्टेबल प्रोन्नत योगेंद्र सिंह सीसीपीएस देहरादून, सिपाही दीपक कुमार थाना विकासनगर व रईस शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *