उत्तराखण्ड एसटीएफ ने यूपी निवासी गैंगस्टर यशपाल की संपत्ति की कुर्क

देहरादून। गैंगस्टर यशपाल तोमर की 153 करोड़ 30 लाख की हरिद्वार से लेकर दिल्ली तक की अवैध संपत्ति को कोर्ट के आदेश पर जब्त कर लिया गया है। कोर्ट के आदेश के बाद उत्तर प्रदेश और दिल्ली के लिए एसटीएफ और जिला प्रशासन की टीमें रवाना की गई हैं। इसके साथ ही उत्तराखंड एसटीएफ इस गैंगस्टर की गैंग के अन्य सदस्यों के खिलाफ भी शिकंजा कसने में जुटी है। वेस्ट यूपी के चर्चित गैंगस्टर यशपाल तोमर पर उत्तराखंड की एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उसकी दिल्ली, वेस्ट यूपी और उत्तराखंड में करीब 153 करोड़ की चल-अचल संपत्तियां कुर्क की हैं। डीएम विनय शंकर पांडेय के आदेश पर एसटीएफ ने तीनों प्रदेशों में यह कार्रवाई की है। वेस्ट यूपी के गांव बरवाला थाना रमाला जिला बागपत निवासी यशपाल तोमर के खिलाफ कनखल थाने में पूर्व पालिकाध्यक्ष पारस कुमार जैन के बेटे कांग्रेस नेता तोष कुमार जैन ने घर में घुसकर हत्या की धमकी देने का आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में यशपाल तोमर की गिरफ्तारी नहीं हुई थी। लेकिन उसके कुछ माह बाद रानीपुर झाल से सटी विवादित 56 बीघा भूमि के मामले में दिल्ली के प्रॉपर्टी डीलर भरत चावला ने अपने भाई गिरधारी लाल चावला, भतीजे सचिन चावला, यशपाल तोमर एवं धीरज के खिलाफ प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप था कि उसका भाई रानीपुर झाल स्थित उसकी बीस बीघा भूमि को यशपाल तोमर के नाम पर नाम बैनामा करने का दबाव बना रहा था। बैनामा न करने पर यशपाल तोमर उसे हत्या की धमकी दे रहा था। मामले की जांच डीजीपी अशोक कुमार के निर्देश पर एसटीएफ को सौंपी गई। एसटीएफ ने यशपाल तोमर को गुरुग्राम से गिरफ्तार कर जेल भेजा था। उसके बाद ज्वालापुर पुलिस ने गैंगस्टर ऐक्ट के तहत भी यशपाल, प्रॉपर्टी डीलर गिरधारी लाल चावला, उसके बेटे और एक अन्य के खिलाफ कार्रवाई की थी। तब से गैंगस्टर यशपाल तोमर हरिद्वार जेल में ही है। एसटीएफ ने जांच के दौरान गैंगस्टर की संपत्तियों को कुर्क करने की दिशा में कार्रवाई शुरू दी थी। एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि गैंगस्टर की अवैध तरीके से अर्जित की गई उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और दिल्ली स्थित 153 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्तियों को कुर्क किया गया है। गैंगस्टर ऐक्ट की जांच के दौरान यह कार्रवाई की गई है। एक माह के अंदर जिलाधिकारी की कोर्ट में इस पर आपत्ति की जा सकती है, यदि कोई आपत्ति नहीं करता है तो संपत्तियां मुकदमें से अटैच होंगी।

कुर्क की गई संपत्ति में कई लग्जरी वाहन भी शामिल
देहरादून। उत्तराखंड एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह के मुताबिक उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड विरोध और सामाजिक विरोधी क्रियाकलाप अधिनियम 1986 का प्रयोग करते हुए कोर्ट के आदेश के अनुसार एसटीएफ ने गैंगस्टर यशपाल तोमर की चल अचल संपत्ति को जब्त किया है। उसकी संपत्ति में कई लग्जरी वाहन शामिल हैं। इस मामले में कुख्यात गैंगस्टर यशपाल तोमर की अवैध संपत्ति को जब्त करने के लिए हरिद्वार मजिस्ट्रेट द्वारा विधिवत आदेश किया गया था। कोर्ट के आदेश के मुताबिक हरिद्वार तहसीलदार, दादरी, बड़ौत, उत्तर प्रदेश के लोनी और पूर्वी दिल्ली के प्रशासनिक अमले को गैंगस्टर यशपाल तोमर की प्रॉपर्टी सीज करने के लिए नियुक्त किया गया है। इस मामले में कुख्यात गैंगस्टर यशपाल तोमर की अवैध संपत्ति को जब्त करने के लिए हरिद्वार जिलाधिकारी ने विधिवत आदेश किया था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *